पत्नी के झगड़े से तंग पति ने फांसी लगाकर जान दी - Udaipur Kiran Hindi | DailyHunt
इंडिया पत्नी के झगड़े से तंग पति ने फांसी लगाकर जान दी
रायबरेली, 29 सितम्बर (उदयपुर किरण). पत्नी के आयेदिन झगड़े से तंग आकर एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
खीरो थाना क्षेत्र के शिवपाल खेड़ा निवासी छेदीलाल के 25 वर्षीय पुत्र संतोष की लाश शनिवार की सुबह कमरे में धन्नी से लटकती मिली. परिजनों के अनुसार संतोष शुक्रवार की सुबह ही दिल्ली से लौटा था और सीधे ससुराल चला गया. वहीं उसका पत्नी से झगड़ा भी हुआ था. उसी दिन वह शाम को घर आ गया और अपने कमरे में जाकर सो गया. सुबह जब परिजनों ने उसके कमरे में जाकर देखा तो उसकी लाश धन्नी से लटकी हुई थी. मृतक के पिता ने बताया कि मृतक का आये दिन पत्नी से झगड़ा हुआ करता था, जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया है.
Dailyhunt
Measure
Measure