पत्नी के जेल भिजवाने की धमकी पर फांसी

पत्नी के जेल भिजवाने की धमकी पर फांसी

पत्नी के जेल भिजवा देने की धमकी से परेशान पति ने फांसी लगा अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी।

जागरण संवाददाता, किच्छा : पत्नी के जेल भिजवा देने की धमकी से परेशान पति ने फांसी लगा अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। शव के पास से मिले सुसाइड नोट में मौत का कारण स्पष्ट किया है। उसने अपनी मौत के बाद पत्‍‌नी को कोई हिस्सा न देने की बात लिखी है।

संजय यादव (27) पुत्र जोहर ¨सह निवासी दुर्गा बंगाली कॉलोनी किच्छा का विवाह रुद्रपुर आदर्श इंदिरा बंगाली कॉलोनी निवासी रीता से आठ वर्ष पूर्व हुआ था। शुरुआत से ही दोनों के बीच विवाद पनपने लगा। आरोप है पत्नी रीता संजय को उसके माता-पिता से अलग रहने के साथ ही जायदाद में हिस्सा मांगने के लिए दबाव बनाती थी। वह संजय को जेल भिजवाने की धमकी देती थी। इससे परेशान संजय मंगलवार रात्रि घर की छत को जाने वाली सीढि़यों पर लगे सरिये पर कंबल का फंदा लगा लटक गया। सुबह संजय को फंदे पर लटका देख परिजनों के होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतार तलाशी ली तो जेब में सुसाइड नोट बरामद हुआ। इसमें मौत के लिए पत्नी और ससुर को जिम्मेदार ठहराया गया था। साथ ही उसकी मौत के बाद उसका कोई भी हिस्सा उसकी पत्नी को न देने की बात लिखी गई थी। पुलिस ने सुसाइड नोट अपने कब्जे में ले शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इनसेट ...

ससुर से हुई नोकझोंक

दामाद की मौत की सूचना पर संजय के ससुर किच्छा पहुंचे तो लोगों का आक्रोश भड़क उठा। संजय के परिजनों को छोड़ पड़ोस के ही लोग उनसे भिड़ गए। हाथापाई की नौबत आने पर कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को अलग किया।

Posted By: Jagran

Measure
Measure