पत्नी के अवैध संबंध को लेकर पति ने फंदा लगाकर दिया जान
पत्नी के अवैध संबंध को लेकर पति ने फंदा लगाकर दिया जान
संतकबीर नगर: मेहदावल थाना क्षेत्र के बढ़या ठाठर गांव में एक युवक अपनी पत्नी के अवैध संबंध से आजिज आकर फंदे से लटक कर जान दे दिया। युवक की सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने मृतका की पत्नी व प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। रविवार की देर शाम गिरजाशंकर कन्नौजिया (35) पुत्र श्यामदेव निवासी बढ़या ठाठर ने अपने कमरे का दरवाजा बंद करके पंखे से लटककर जान दे दिया। सूचना के आधार पर पहुंची मेहदावल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के कमरे से बरामद सुसाइड नोट में मृतक ने लिखा है कि उसकी पत्नी का गांव के ही महेंद्र चौधरी के साथ अवैध संबंध था। दोनों के बीच में अवैध संबंध की जानकारी होने पर पत्नी को मना किया तो झगड़ा करने लगी। इससे आहत होकर मैं अपना जान दे रहा हूं। मृतक ने अपने पिता से पत्नी व प्रेमी के खिलाफ कार्यवाही करवाने के लिए सुसाइड नोट का हवाला दिया है। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर पत्नी अर्चना व प्रेमी महेंद्र चौधरी के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करन का मुकदमा दर्ज किया है। इस बारे में मेहदावल थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ¨सह ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मुकदमा दर्ज करके सुसाइड नोट का अध्ययन किया जा रहा है यदि मामला सही मिला तो दोनो आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
Posted By: Jagran