पत्नी और प्रेमी ने भाड़े के शूटरों से कराई थी पति की हत्या – निवाण टाइम्स


21/06/2019
https://niwantimes.com/2019/06/21/husband-murdered-wife-and-boyfriend-by/

पत्नी और प्रेमी ने भाड़े के शूटरों से कराई थी पति की हत्या

- 10 लाख रुपए में हायर किए गए थे शूटर -पत्नी और प्रेमी समेत पांच आरोपी गिरफ्तार

अभिषेक त्यागी

नोएडा :- सेक्टर-132 में हुई इलेक्ट्रिशियन की हत्या उसकी पत्नी और प्रेमी ने ही कराई थी। हत्या को अंजाम देने के लिए भाड़े के शूटर हायर किए गए थे। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी और तीन शूटरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक पिस्टल व बाइक भी बरामद की गई है। हत्या का सौदा दस लाख रुपए में हुआ था। कोतवाली एक्सप्रेस-वे पुलिस ने सभी आरोपियों को जिला न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि कल सुबह बी-19 सेक्टर-132 के सामने कल सुबह इलेक्ट्रिशियन की हत्या हुई थी। मृतक के भाई ने पत्नी पर हत्या का शक जताया था। उससे पूछताछ होने पर घटना का खुलासा हो गया। एसएसपी के मुताबिक मृतक की पत्नी शैला मिश्रा उर्फ निधि के सुरेश सिद्धवानी निवासी ब्रहमपुरी राजस्थान के साथ अवैध संबंध है। पत्नी की व्हाट्सअप चैट से इसकी जानकारी उसके पति पंकज को मिल गई थी। मृतक पंकज इनके अवैध संबंध में बाधा बन रहा था। पंकज को रास्ते से हटाने के लिए मृतक पंकज की पत्नी शैला उर्फ निधि व प्रेमी सुरेश ने पंकज को रास्ते से हटान के लिए शूटर हायर करना मुनासिब समझा। इसके लिए सुरेश सिद्धवानी ने अपने परिचित मैकेनिक इंद्रजीत उर्फ देव से पंकज की हत्या की बात की। 10 लाख रुपए में पंकज को मारने का सौदा हुआ। इसके साथ ही 50 हजार रुपए एडवांस भी इंद्रजीत को दे दिए गए। इंद्रजीत ने शूटर मोनू चोधरी निवासी बड़ौत व सूरज तंवर निवासी गेझा को हायर 5 लाख रुपए में हायर किया। साथ ही बाइक व एक पिस्टल भी दी। कल सुबह रैकी कर आरोपी मोनू व सूरज ने पंकज को मौत के घाट उतार दिया।

12वीं का छात्र है सूरज

इस वारदात को अंजाम देने में शामिल सूरज तंवर निवासी गेझा एक निजी स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र है। हालांकि वह बालिग है। इंद्रजीत के दोस्त मोनू चौधरी अहलावलपुर बड़ौत जिला बागपत ने पैसों का लालच देकर हायर किया था। मोनी चौधरी व सूरज को इस वारदात को अंजाम देने के लिए 5 लाख रुपए मिलने थे। यह पैसा शैला मिश्रा के जेवरात बेचकर ही दिया जाना था।

तलाक का चल रहा था केस

पुलिस के मुताबिक मृतक पंकज मिश्रा और उसकी पत्नी शैला मिश्रा उर्फ निधि में काफी अनबन थी। इसके लिए दोनों एक दूसरे को तलाक भी देने ही वाले थे। इसके लिए कोर्ट में उनका केस चल रहा है। वहीं शैला के प्रेमी सुरेश सिद्धवानी का उसकी पत्नी से तलाक हो चुका है।

चाचा के पास रहेगा बच्चा

पंकज का एक सात साल का बेटा भी है। पिता की मौत और मां के जेल जाने के बाद अब बच्चा चाचा के साथ रहेगा। पुलिस ने बच्चे को चाचा को सौंप दिया है।

क्या कहते है एसएसपी

कल सेक्टर-132 में अयोध्या निवासी पंकज मिश्रा की हत्या हुई थी। इस हत्या को अंजाम मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी ने भाड़े के शूटरों से दिलवाया था। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वारदात में इस्तेमाल बाइक व एक पिस्टल भी बरामद कर ली गई है।
-वैभव कृष्ण, एसएसपी, गौतमबुद्धनगर

Measure
Measure