पति ने पत्नी की साड़ी से किचन में फांसी लगाकर की खुदकुशी

आत्महत्या / पति ने पत्नी की साड़ी से किचन में फांसी लगाकर की खुदकुशी

  • दवा फैक्ट्री में काम करता था मृतक, सुसाइड नोट नहीं मिला

Dainik Bhaskar

Oct 16, 2018, 06:21 PM IST

इंदौर. गांधी नगर क्षेत्र में एक दवा फैक्टरी में काम करने वाले कर्मचारी ने मंगलवार को पत्नी की साड़ी से किचन में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है। उसके बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा।

गांधी नगर पुलिस के मुताबिक मृतक मुकेश पिता शालीग्राम सोनी (39) निवासी गांधी नगर पंचायत क्षेत्र है। पत्नी मनीषा, दो युवक गौरव (12) व अमन (9) है। बड़े भाई सुरेश सोनी ने बताया कि मुकेश पिछले एक साल से पोलोग्राउंड की दवा फैक्ट्री इप्का में काम कर रहा था। रात को चारों खाना खाकर सो गए, लेकिन सुबह करीब 7 बजे पत्नी मनीषा उठी तो मुकेश किचन में उसी की साड़ी के फंदे से लटका हुअा था। वह पति को फंदे पर लटका देख पत्नी भागते हुए हमारे पास पहुंची। मैंने जाकर देखा तो वो फंदे से लटका हुआ था। उसके बाद चाकू से साड़ी को काटा और शव को नीचे उतारा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मृग कायम कर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

Measure
Measure