पति ने बंद किया पत्नी का घर से निकलना, प्रेमी ने गोली मारकर कर दी हत्या
पति ने बंद किया पत्नी का घर से निकलना, प्रेमी ने गोली मारकर कर दी हत्या
एक दिन रोहित को अपनी पत्नी की करतूत के बारे में पता चला. उसने पत्नी के घर से बाहर जाने पर रोक लगा दी. इस बात से उस महिला का प्रेमी निखिल खुन्नस में आ गया और उसने कत्ल की साजिश रच डाली.
नई दिल्ली, 08 फरवरी 2019, अपडेटेड 20:28 IST
फेसबुक के जरिए उन दोनों की दोस्ती हुई थी. फिर ना जाने कब दोनों के बीच प्यार हो गया. वो शादीशुदा महिला थी. लेकिन इश्क में उसे कुछ दिखाई नहीं दे रहा था. वो आगे बढ़ती जा रही थी. और इसके बाद उसके प्रेमी को उसका पति आंख में चुभने लगा. बस यहीं से उसने माशूका के पति को रास्ते से हटाने की साजिश पर काम शुरू कर दिया और एक दिन विवाहिता के प्रेमी ने उसके पति को मौत की नींद सुला दिया.
हत्या की ये खौफनाक वारदात राजधानी दिल्ली की है. जहां गीता कॉलोनी में रहने वाली एक महिला की दोस्ती फेसबुक के जरिए बुलंदशहर के रहने वाले निखिल चौधरी से हो गई. धीरे-धीरे दोनों में बातचीत शुरु हुई. दोस्ती गहरी हो गई तो दोनों मिलने लगे. शादीशुदा होने का बावजूद महिला अपने पति से छुपकर निखिल से मिलने जाती थी.
एक दिन महिला के पति रोहित को अपनी पत्नी की करतूत के बारे में पता चल गया. इसके बाद रोहित ने अपनी पत्नी के घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी. इस बात से निखिल बुरी तरह से खुन्नस खा गया. पुलिस के मुताबिक निखिल महिला के प्यार में इस कदर दिवाना हो गया था कि उसने रोहित को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली.
फिर मौका देखकर मंगलवार की रात अपने दोस्त के साथ मिलकर रोहित की कृष्णा नगर में गोली मारकर हत्या कर दी. उस वक्त रात के बारह बजे रहे थे और रोहित ऑटो से वापस अपने घर जा रहा था. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
पुलिस ने जब केस की जांच शुरु की तो उसे निखिल के बारे में पता लगा. पुलिस ने जब निखिल की मूवमेंट चेक की तो पाया कि वारदात के वक्त निखिल कृष्णा नगर में ही मौजूद था. इसके बाद पुलिस ने निखिल को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की गिरफ्त में आने पर रोहित अपना जुर्म कुबूल कर लिया.
लेकिन साथ ही उसने अपनी माशूका से बेइंतहा करने का दावा किया है. उसका कहना है कि अगर कोई और उसकी प्रेमिका के क़रीब आया, तो वो भी जान से जाएगा. फिलहाल पुलिस ने निखिल को जेल भेज दिया है. पुलिस जल्द ही इस मामले में चार्जशीट दाखिल करने की बात कह रही है.