पति को जलाकर मारने की आरोपित कोर्ट में पेश-Navbharat Times
पति को जलाकर मारने की आरोपित कोर्ट में पेश
लोनी के डीएलएफ इलाके में पति को जलाकर मारने वाली आरोपित महिला को पुलिस ने गिरफ्तार करके शनिवार को कोर्ट में पेश किया। मैजिस्ट्रेट ने उसे न्यायिक ...
एनबीटी न्यूज, गाजियाबाद: लोनी के डीएलएफ इलाके में पति को जलाकर मारने वाली आरोपित महिला को पुलिस ने गिरफ्तार करके शनिवार को कोर्ट में पेश किया। मैजिस्ट्रेट ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। केस के आईओ एसआई शरद शर्मा ने बताया कि आरोपित महिला रेशमा निवासी डीएलएफ ने 13 नवंबर की रात को सोते समय अपने पति अनीश पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी थी। जलने से अनीश करीब 80 प्रतिशत झुलस गया था। परिजनों ने उसे दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान 17 नवंबर को अनीश की मौत हो गई। मौत से पहले अनीश ने पुलिस को दिए बयानों में बताया था कि उसकी पत्नी रेशमा ने उस पर मिट्टी का तेल डालकर जलाया है। पुलिस ने पति के बयानों के आधार पर और परिवार की तहरीर के आधार पर रेशमा के खिलाफ 18 नवंबर को मुकदमा दर्ज किया। मुकदमा दर्ज होने के बाद रेशमा फरार हो गई थी। इस बीच पुलिस लगातार उसकी तलाश में दबिश देती रही। वहीं, एसआई ने बताया कि शनिवार सुबह पुलिस ने डीएलएफ इलाके के एक मकान में दबिश देकर रेशमा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)