पति को जहर पिला हत्या करने के मामले में आरोपी पत्नी गिरफ्तार


24/12/2018

पति को जहर पिला हत्या करने के मामले में आरोपी पत्नी गिरफ्तार

Jodhpur News - शहर के कागा कागड़ी इलाके के एक युवक की गत 31 मई को संदिग्ध हालात में हुई मौत के मामले में नागौरी गेट पुलिस ने आरोपी...

Dainik Bhaskar

Dec 24, 2018, 04:26 AM IST
शहर के कागा कागड़ी इलाके के एक युवक की गत 31 मई को संदिग्ध हालात में हुई मौत के मामले में नागौरी गेट पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है। युवक की मां ने बहू पर प्रेमी के साथ मिलकर बेटे को नींबू पानी में जहर पिला हत्या करने का आरोप लगाया था। नागौरी गेट थानाधिकारी लूणसिंह ने बताया कि कागा कागड़ी निवासी मोहम्मद साबिर की संदिग्ध हालात में मौत पर उसकी मां ने केस दर्ज कराया था। इसी आधार पर पुलिस ने आवश्यक अनुमति के बाद शव को कब्र से बाहर निकलवाकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया। साथ ही विसरा एफएसएल जांच के लिए भेजा गया था। इन दोनों ही रिपोर्ट में मोहम्मद साबिर की मौत जहर से होने की पुष्टि हुई थी। इसी आधार पर पुलिस मोहम्मद साबिर की प|ी सोना बानो की तलाश में थी, लेकिन वह पकड़ में नहीं आ रही थी। उसकी तलाश के लिए थानाधिकारी के निर्देशन में एसआई मुकेश कुमार, हैड कांस्टेबल ढलाराम, कांस्टेबल सहदेव की टीम गठित की गई थी। आखिरकार रविवार को पुलिस ने सोना बानो (32) को चूरू के सुजानगढ़ स्थित पीहर से दस्तयाब कर हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया। सोमवार को पुलिस उसे कोर्ट में पेश कर पूछताछ करेगी।

यह था मामला

उल्लेखनीय है कि इस संबंध में गत 10 जुलाई को कागा कागड़ी गरीब नवाज मस्जिद के निकट रहने वाली मैमूना बानो प|ी अब्दुल सत्तार की ओर से इस्तगासे के आधार पर केस दर्ज कराया गया था। इसमें मैमूना बानो ने बताया कि उसके बेटे मोहम्मद साबिर का निकाह करीब 13 साल पहले सोना बानो पुत्री मोहम्मद रमजान के साथ हुआ था। सोना साबिर को पसंद नहीं करती थी। शादी के बाद सोना ने पड़ोस में रहने वाले मोहम्मद हाजी के साथ अवैध संबंध बना रखे थे। इसी बात पर साबिर अपनी प|ी को टोकता था और दोनों के बीच झगड़े होते थे। इसी वजह से सोना और मोहम्मद हाजी उसे रास्ते से हटाने की फिराक में थे। गत 31 मई की शाम करीब साढ़े सात बजे इन लोगों ने नींबू की शिकंजी में लेट्रिक जहर घोलकर साबिर को पिला दिया। ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर दिखावे के लिए उसे डॉक्टर के पास भी ले गए, लेकिन वहां डॉक्टर ने साबिर को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उसके शव को खेतानाडी स्थित कब्रिस्तान में दफना दिया गया। उसकी मां को इस साजिश के बारे में पता चला, तो उसने केस दर्ज कराया था।

Measure
Measure