पति को छोड़ प्रेमी के साथ रह रही थी पत्नी, फिर एक दिन पुलिस ने दोनों को इस अपराध में कर लिया गिरफ्तार ...
पति को छोड़ प्रेमी के साथ रह रही थी पत्नी, फिर एक दिन पुलिस ने दोनों को इस अपराध में कर लिया गिरफ्तार ...
रूपराम की पत्नी सुरेखा तीन-चार महीने पहले उसे छोडकऱ प्रेमी बांदीकुई निवासी मानसिंह के साथ रहने लगी थी...
जयपुर।
राजधानी के भट्टा बस्ती इलाके में चार दिन पहले युवक की मौत के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी सुरेखा व उसके प्रेमी बांदीकुई निवासी मानसिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गत बुधवार को विश्वकर्मा कॉलोनी में रहने वाले रूपराम मीणा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पुलिस पड़ताल में खुलासा हुआ कि उस दिन उसकी पत्नी व प्रेमी आए और उनके बीच जोरदार झगड़ा हुआ था।
मृतक के भाई जयनारायण की रिपोर्ट पर हत्या की जांच की गई, जिसमें सामने आया कि रूपराम की पत्नी सुरेखा तीन-चार महीने पहले उसे छोडकऱ प्रेमी बांदीकुई निवासी मानसिंह के साथ रहने लगी थी। 23 जनवरी को दोनों रूपराम के घर आए और झगड़ा-मारपीट के दौरान रूपराम की चोट लग गई। उसे अस्पताल लेकर गए तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
शादी का झांसा देकर युवती का देहशोषण
जयपुर के ही मानसरोवर थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर युवती का देह शोषण करने का मामला सामने आया है। युवती ने शनिवार को मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार स्वर्णपथ निवासी आरोपी अंकित वर्मा और पीडि़ता प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। दोनों की 2016 में सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती हुई, जनवरी 2018 में दोनों मिलने लगे। शादी का झांसा देकर आरोपी ने उससे शारीरिक संबंध बनाए। फिर शादी से मुकर गया।
मूक-बधिर बालक से कुकर्म का आरोपी धरा
जयपुर के आदर्शनगर में डरा-धमाकर 14 वर्षीय मूक-बधिर बालक से कुकर्म करने के आरोपी कूच बिहार निवासी 26 वर्षीय प्रदीप बर्मन उर्फ उज्ज्वल बर्मन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी अरुणकुमार ने बताया कि 25 जनवरी को पीडि़त बालक के चाचा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। नशे का आदी आरोपी गुरुनानकपुरा में किराए पर रहता था। वह राजापार्क में एक रेस्टोरेंट में वेटर था लेकिन 15 दिन से काम पर नहीं जा रहा था। वह बंगाल भागने की फिराक में था लेकिन पुलिस ने त्रिमूति सर्कल पर गोविंद मार्ग वाले रास्ते से उसे पकड़ लिया।