पति को आत्महत्या के लिए मजबूर करने पर पत्नी सहित 4 गिरफ्तार

पति को आत्महत्या के लिए मजबूर करने पर पत्नी सहित 4 गिरफ्तार

अबोहर|जनरल रेलवेपुलिस ने पति को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में प|ी, सास दो सालों को काबू किया है। रेलवे...

Dainik Bhaskar

Nov 02, 2017, 03:05 AM IST
अबोहर|जनरल रेलवेपुलिस ने पति को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में प|ी, सास दो सालों को काबू किया है। रेलवे थाना प्रभारी चरणदीप सिंह ने मृतक के भाई सुखदेव सिंह वासी सेतिया कालोनी फाजिल्का के बयानों पर मृतक की प|ी चरणजीत कौर, सास परमजीत कौर, जसपाल सिंह जगदीप वासी भागसर लक्खोवाली जिला मुक्तसर साहिब के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सुखदेव सिंह का आरोप है उसके ससुराल पक्ष उसके तंग करते थे। जिससे दुखी होकर बाबू राम ने गाडी के नीचे आकर आत्महत्या कर ली।

Recommended

Measure
Measure