पति की हत्या में पत्नी व प्रेमी गिरफ्तार
पति की हत्या में पत्नी व प्रेमी गिरफ्तार
संवाद सहयोगी, हरिद्वार। पति की हत्या में शामिल पत्नी और उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साजिश में शामिल एक आरोपित को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
शुक्रवार को सिडकुल थाने में आयोजित पत्रकार वार्ता में एएसपी अयुष्मान अग्रवाल बताया कि देवेंद्र पुत्र जागीश निवासी गांव डालूवाला मजबता, सिडकुल हरिद्वार हाल में लक्ष्मण चौक, देहरादून में रहता था। 25 जनवरी को देवेंद्र लोडर में माल लेकर हरिद्वार आया था। 27 जनवरी रविवार को उसकी पत्नी रीना सिडकुल थाने पहुंची और पुलिस को बताया कि उसका पति घर नहीं लौटा है। उसने पति के अपहरण की आशंका भी जताई। पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। पुलिस को छानबीन के दौरान डालूवाला गांव निवासी रवि पर शक हुआ और उसे हिरासत में लिया। सख्ती से हुई पूछताछ में उसने देवेंद्र की हत्या कुबूल की। रवि ने बताया कि उसके दोस्त मंजीत उर्फ प्रीता के देवेंद्र की पत्नी रीना से अवैध संबंध थे। रीना व मंजीत की साजिश के तहत ही दोनों ने मिलकर देवेंद्र की हत्या की है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर गांव के पास गन्ने के खेत से देवेंद्र 45 वर्ष का शव भी बरामद कर लिया। देवेंद्र की पत्नी रीना व उसका प्रेमी मंजीत उर्फ प्रीता फरार हो गए थे। गुरुवार को थानाध्यक्ष देवराज शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रीना व मंजीत उर्फ प्रीता को सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया।
Posted By: Jagran