पति की हत्या में पत्नी व प्रेमी अरेस्ट-Navbharat Times
22/08/2013
पति की हत्या में पत्नी व प्रेमी अरेस्ट
थाना उत्तर पुलिस ने पति को जहर देकर मारने की आरोपी पत्नी व उसके प्रेमी को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोप है कि थाना उत्तर के ककरऊ कोठी...
| Updated:Aug 22, 2013, 09:00AM IST
एनबीटी न्यूज ॥ फिरोजाबाद : थाना उत्तर पुलिस ने पति को जहर देकर मारने की आरोपी पत्नी व उसके प्रेमी को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोप है कि थाना उत्तर के ककरऊ कोठी निवासी रामपाल कोरी को तीन दिन पहले उसकी ही पत्नी बेबी ने अपने प्रेमी ऐवरन सिंह के सहयोग से जहरीला पदार्थ खिला दिया था। जिसके बाद रामपाल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था। परिजनों ने हत्या की रिपोर्ट रामपाल की पत्नी व उसके प्रेमी के खिलाफ दर्ज करायी थी। बुधवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए NBT के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
Web Title arrest in murder of husband wife and lover
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
Measure
Measure