पति की हत्या करने की बात पत्नी ने स्वीकारी |
पति की हत्या करने की बात पत्नी ने स्वीकारी
15 Oct 2018 1:24 PM
शिवसागर (असम), 15 अक्टूबर (उदयपुर किरण). शिवसागर जिले के नाजिरा इलाके में एक व्यक्ति की हत्या मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार महिला ने पुलिस की पूछताछ में स्वीकार किया है कि उसने ही अपने पति की हत्या की है.
2018-10-15
उल्लेखनीय है कि शनिवार को नाजिरा के मेजेंगा के माइनाटिंग इलाके में लक्षेश्वर गोगोई की हत्या का मामला प्रकाश में आया था. पुलिस ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी. आसपास के लोगों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो महिला ने अपने पति की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली. पुलिस ने रविवार की रात को महिला को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना को लेकर इलाके में सनसनी व्याप्त है.
उल्लेखनीय है कि शुरू में यह आशंका जताई गई थी कि लक्षेश्वर गोगोई की संदिग्ध अपराधियों ने हत्या की है. हालांकि जब पुलिस हत्या की वजह को तलाशने में जुटी तो इस मामले में काफी चौंकाने वाले तथ्य सामने आए.
Share on:
WhatsApp
Share !
Measure
Measure