पति की हत्या करने के आरोप में पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार
पति की हत्या करने के आरोप में पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार
गांव रूहालकी दयालपुर में प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है। एक जनवरी को गांव रूहालकी दयालपुर में प्रेमी के साथ पत्नी ने अपने पति प्रवीण को जहरीला पदार्थ खिलाने के बाद गला घोंटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया था। साथ ही पुलिस ने मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर थाने लाकर उससे कड़ाई से पूछताछ की। आरोपी पत्नी कोमल ने हत्याकांड का खुलासा किया। महिला ने बताया कि वह अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती थी। उसने उसे रास्ते से हटाने के लिए प्लान बनाया। पुलिस ने मृतक के भाई जितेन्द्र कुमार की तहरीर पर दोनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था। भगवानपुर थानाध्यक्ष राजीव चौहान ने बताया कि मृतक की पत्नी कोमल और उसके प्रेमी नीरज कुमार निवासी चंद्रनगर देहरादून को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसमें दोनों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।