पति की हत्या कराने वाली महिला व प्रेमी को जेल भेजा
पति की हत्या कराने वाली महिला व प्रेमी को जेल भेजा
अवैध संबंधों के चलते प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कराने वाली महिला व प्रेमी की जमानत न्यायालय ने अभियोजन पक्ष...
Dainik Bhaskar
Oct 14, 2018, 04:12 AM ISTअभियोजन मीडिया सेल प्रभारी एडीपीओ रितेश कुमार सोमपुरा ने बताया हाईवे पर जमुनियाकलां व सेमली चौधरी के समीप मनोज पिता शांतीलाल की लाश मिली थी। जिसकी हत्या प|ी संजूबाई व प्रेमी सलमान द्वारा षडयंत्र पूर्वक करना सामने आया। सिटी पुलिस द्वारा दोनों के विरूद्व धारा-302, 201, 120 बी में प्रकरण दर्ज कर आरोपी संजूबाई पति मनोज (30) तथा सलमान पिता अखलाक (30) दोनों निवासी रतनगढ़ को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया था। विवेचना के दौरान आरोपी पक्ष द्वारा जमानत के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया। अभियोजन पक्ष ने इसका विरोध करते हुए कहा दोनों आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य एकत्र किए हैं। जमानत दी गई तो इनके द्वारा स्वतंत्र साक्षियों को प्रभावित करने तथा फरार होने की संभावना है। अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर जिला न्यायाधीश व्यास द्वारा जमानत खारिज कर दोनों को जेल भेजने का आदेश दिया।
Measure
Measure