पति की हत्या कर फरार हुई पत्नी और उसका प्रेमी सहारनपुर के होटल से गिरफ्तार– News18 हिंदी
09/02/2019
पति की हत्या के बाद से फरार चल रही पत्नी और प्रेमी सहारनपुर के होटल से गिरफ्तार
सदर क्षेत्र अधिकारी आयुष अग्रवाल ने बताया कि गत 27 जनवरी को मृतक की पत्नी ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसका पति दो दिन से लापता है. इस पर गांव जाकर जब मामले की छानबीन की गई, तो उसमें पता चला कि शिकायतकर्ता महिला (मृतक की पत्नी) का मंजीत नामक एक पुरुष के साथ अवैध संबंध है.
जांच अधिकारी ने कहा कि मंजीत के नजदीकी दोस्त रवि को थाने लाकर जब पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि महिला के कहने पर ही उसने और मंजीत ने मिलकर 25 जनवरी की रात को महिला के पति को बुलाकर उसकी हत्या कर दी थी. इसके बाद आरोपी रवि की निशानदेही पर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं मामले में फरार चल रहे मंजीत और मृतक की पत्नी को टीम द्वारा सहारनपुर में रेलवे स्टेशन के पास एक होटल से गिरफ्तार कर लिया गया है. अब सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- यूपी- उत्तराखंड में जहरीली शराब पीने से 38 लोगों की मौत, दर्जनों अस्पताल में भर्ती
ये भी देखें:- VIDEO: रुड़की में ज़हरीली शराब पीने से 12 की मौत की ख़बर, 13 सस्पेंड
Measure
Measure