पति की हत्या की आरोपी पत्नी प्रेमी संग गिरफ्तार- Amarujala


09/02/2019

पति की हत्या की आरोपी पत्नी प्रेमी संग गिरफ्तार- Amarujala

{"_id":"5c5dcf2cbdec2273960452da","slug":"21549651756-haridwar-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u092a\u0924\u093f \u0915\u0940 \u0939\u0924\u094d\u092f\u093e \u0915\u0940 \u0906\u0930\u094b\u092a\u0940 \u092a\u0924\u094d\u0928\u0940 \u092a\u094d\u0930\u0947\u092e\u0940 \u0938\u0902\u0917 \u0917\u093f\u0930\u092b\u094d\u0924\u093e\u0930","category":{"title":"Crime","title_hn":"\u0915\u094d\u0930\u093e\u0907\u092e ","slug":"crime"}}

पति की हत्या की आरोपी पत्नी प्रेमी संग गिरफ्तार

बहादराबाद। सिडकुल पुलिस ने पिछले दिनों ग्राम डालुवाला मजबता में हुए देवेंद्र हत्याकांड में आरोपी चल रही मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में शामिल एक आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
एएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि विगत 25 जनवरी को देवेंद्र की हत्या उसकी पत्नि रीना कौर और गांव के ही रहने वाले मंजीत उर्फ प्रीता के बीच अवैध संबंधों की वजह गला घोंट कर की गई थी। मंजीत ने अपने दोस्त रवि के साथ मिलकर हत्या की थी। पुलिस हत्याकांड में शामिल रवि को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। मंजीत और रीना लगातार फरार चल रहे थे। उन्होंने बताया कि रीना और मंजीत को पुलिस ने बृहस्पतिवार को सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल सिडकुल थानाध्यक्ष देवराज शर्मा, उपनिरीक्षक लखपत बुटोला, मोहन कठैत, अमित भट्ट और अन्य पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
बहादराबाद। सिडकुल पुलिस ने पिछले दिनों ग्राम डालुवाला मजबता में हुए देवेंद्र हत्याकांड में आरोपी चल रही मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में शामिल एक आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
विज्ञापन
एएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि विगत 25 जनवरी को देवेंद्र की हत्या उसकी पत्नि रीना कौर और गांव के ही रहने वाले मंजीत उर्फ प्रीता के बीच अवैध संबंधों की वजह गला घोंट कर की गई थी। मंजीत ने अपने दोस्त रवि के साथ मिलकर हत्या की थी। पुलिस हत्याकांड में शामिल रवि को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। मंजीत और रीना लगातार फरार चल रहे थे। उन्होंने बताया कि रीना और मंजीत को पुलिस ने बृहस्पतिवार को सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल सिडकुल थानाध्यक्ष देवराज शर्मा, उपनिरीक्षक लखपत बुटोला, मोहन कठैत, अमित भट्ट और अन्य पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
Measure
Measure