पति की हत्या के मामले में पत्नी, 2 सालों के खिलाफ केस दर्ज- Amarujala


04/01/2019

पति की हत्या के मामले में पत्नी, 2 सालों के खिलाफ केस दर्ज- Amarujala

{"_id":"5c2e615bbdec2256bb251d3d","slug":"161546543451-hisar-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u092a\u0924\u093f \u0915\u0940 \u0939\u0924\u094d\u092f\u093e \u0915\u0947 \u092e\u093e\u092e\u0932\u0947 \u092e\u0947\u0902 \u092a\u0924\u094d\u0928\u0940, 2 \u0938\u093e\u0932\u094b\u0902 \u0915\u0947 \u0916\u093f\u0932\u093e\u092b \u0915\u0947\u0938 \u0926\u0930\u094d\u091c","category":{"title":"Crime","title_hn":"\u0915\u094d\u0930\u093e\u0907\u092e ","slug":"crime"}}

पति की हत्या के मामले में पत्नी, 2 सालों के खिलाफ केस दर्ज

अमर उजाला ब्यूरो
हिसार। गांव खरड़ अलीपुर में 21 दिसंबर को हुई सुरेश की मौत के मामले में सदर थाना पुलिस ने उसकी पत्नी सविता, दो साले नरेश, सुरेश व 5 अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। इस बारे में मृतक के पिता धर्मबीर ने पुलिस में शिकायत दी थी।
पुलिस को दी शिकायत में धर्मबीर ने बताया कि उसके इकलौते बेटे सुरेश की शादी गांव सीसाय वासी सविता के साथ 2009 मेें हुई थी। शादी के बाद से वह उनसे अलग घर में रह रहा था। शादी के बाद से ही सविता व उसके परिवार वाले सुरेश को परेशान करते थे। सविता के परिवार वाले लगातार सुरेश पर उसकी जमीन उनके नाम पर करवाने का दबाव बना रहे थे। इस बात का जिक्र सुरेश ने अपनी बहन के सामने भी किया था। घटना की रात सुरेश ने अपनी बहन को फोन करके बताया था कि सविता ने फोन करके अपने परिवार वालों को बुलाया है, वे लोग उसकी हत्या कर सकते हैं। इसके बाद उन्हें रात को पड़ोसियों द्वारा पता चला कि सुरेश को उसके सालों व पत्नी ने गला घोंटकर मार दिया है। सूचना के बाद जब वह सुरेश के घर पर पहुंचे तो पता चला कि उसको हिसार लेकर गए हैं। जब वे हिसार पहुंचे तो सुरेश का शव डेड हाउस में था। सदर थाना पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। अभी तक कोई आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है।
अमर उजाला ब्यूरो हिसार। गांव खरड़ अलीपुर में 21 दिसंबर को हुई सुरेश की मौत के मामले में सदर थाना पुलिस ने उसकी पत्नी सविता, दो साले नरेश, सुरेश व 5 अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। इस बारे में मृतक के पिता धर्मबीर ने पुलिस में शिकायत दी थी।
पुलिस को दी शिकायत में धर्मबीर ने बताया कि उसके इकलौते बेटे सुरेश की शादी गांव सीसाय वासी सविता के साथ 2009 मेें हुई थी। शादी के बाद से वह उनसे अलग घर में रह रहा था। शादी के बाद से ही सविता व उसके परिवार वाले सुरेश को परेशान करते थे। सविता के परिवार वाले लगातार सुरेश पर उसकी जमीन उनके नाम पर करवाने का दबाव बना रहे थे। इस बात का जिक्र सुरेश ने अपनी बहन के सामने भी किया था। घटना की रात सुरेश ने अपनी बहन को फोन करके बताया था कि सविता ने फोन करके अपने परिवार वालों को बुलाया है, वे लोग उसकी हत्या कर सकते हैं। इसके बाद उन्हें रात को पड़ोसियों द्वारा पता चला कि सुरेश को उसके सालों व पत्नी ने गला घोंटकर मार दिया है। सूचना के बाद जब वह सुरेश के घर पर पहुंचे तो पता चला कि उसको हिसार लेकर गए हैं। जब वे हिसार पहुंचे तो सुरेश का शव डेड हाउस में था। सदर थाना पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। अभी तक कोई आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है।
Measure
Measure