पति की हत्या आरोपित गिरफ्तार

पति की हत्या आरोपित गिरफ्तार

राब‌र्ट्सगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के धर्मशाला चौक के समीप रहने वाले बीज व्यवसायी राजेश ¨सह की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने मंगलवार को उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। राजेश की मौत

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : राब‌र्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के धर्मशाला चौक के समीप रहने वाले बीज व्यवसायी राजेश ¨सह की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने मंगलवार को आरोपित पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। राजेश की मौत 19 अगस्त को उसी के घर में संदिग्ध हाल में हुई थी। घटना के बाद राजेश के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पत्नी समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।

धर्मशाला चौक निवासी बीज व्यवसायी कमला ¨सह के पुत्र राजेश ¨सह की 19 अगस्त को उसी के घर में संदिग्ध हाल में मौत हो गई थी। मौके पर पुलिस पहुंची तो मृतक की पत्नी अर्चना ने बताया कि उन्होंने फांसी लगाकर खुदकशी कर लिया। वहीं कमला ¨सह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर हत्या का आरोप लगाया। कहा कि संपत्ति हड़पने के चक्कर में जहर देकर उसकी हत्या कर दी गई। इस मामले में उन्होंने राजेश की पत्नी समेत पांच लोगों पर एफआइआर कराया। उलझी गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करने लगी। कुछ दिन के बाद जब रिपोर्ट आई तो पता चला कि मौत जहर से नहीं बल्कि सिर में चोट लगने के कारण हुई। इसके बाद हुई विवेचना के बाद पुलिस ने अर्चना को गिरफ्तार कर लिया गया। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सीपी पांडेय ने बताया कि पति की हत्या के आरोप में पत्नी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है।

AdChoices
ADVERTISING

Posted By: Jagran

Measure
Measure