पति के दोस्त व उसके पिता से थे अनैतिक संबंध पत्नी के साथ मिल की हत्या, शव को दफनाया

पति के दोस्त व उसके पिता से थे अनैतिक संबंध पत्नी के साथ मिल की हत्या, शव को दफनाया

6 माह पूर्व हुई हत्या के मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने महिला सहित 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है। हत्या की यह...

Danik Bhaskar

Feb 19, 2018, 06:05 AM IST
6 माह पूर्व हुई हत्या के मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने महिला सहित 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है। हत्या की यह सनसनीखेज वारदात प्रेम संबंधों में पति के बाधक बनने पर अंजाम दी गई। हैरानी की बात है कि आरोपी महिला के पति के दाेस्त व उसके पिता दोनों के साथ अनैतिक संबंध थे, जिसका आरोपी महिला के पति द्वारा विरोध करने पर अरोपी महिला ने अपने आशिकों के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली। मामला रावतसर थाना क्षेत्र का होने के कारण पुलिस थाना के सीआई पुष्पेन्द्रसिंह ने मय जाब्ता मौके पर पहुंच कर मृतक के शव का कंकाल बरामद किया व हत्या करने व साक्ष्य मिटाने के आरोप में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने मृतक के शव का डॉ. गौतम स्वामी, मेघना गोदारा व जयपाल छिंपा के मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। शव 6 माह पुराना होने के कारण कंकाल में तब्दील हो चुका था। इसलिए मृतक की पहचान उसके परिजनों ने कंकाल पर लिपटे कपड़ों से की। मामले की जांच रावतसर सीआई पुष्पेंद्र सिंह कर रहे हैं।

निगेटिव न्यूज

वही नकारात्मक खबरें, जो अापको जानना जरूरी है।

कालूराम नहीं मिला तो भाई ने टिब्बी थाने में दर्ज करवाई गुमशुदगी इसके बाद हुआ खुलासा

कालूराम नशीली दवाओं के सेवन का आदी था। आरोपियों ने सितंबर 2017 में ज्यादा नशा देकर पहले उसे बेसुध किया फिर गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी। आरोपियों ने मृतक कालूराम के शव को ढाणी के पीछे गड्ढा खोदकर दफन कर दिया। परिजनों से कोई संपर्क नहीं होने पर मृतक के भाई दीपक ने ससुराल वालों से पूछा तो उन्होंने गोलमाल जवाब देते हुए कहा कि कालूराम व उसकी प|ी पूजा दोनों ही कई दिनों से लापता है, जिसपर दीपक ने टिब्बी पुलिस थाना में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई।

जांच के दौरान मिली पूजा टाउन के एक खेत में मिली, सख्ताई से पूछा तो खोला राज

जांच के दौरान टिब्बी थाना के एएसआई लेखराम को पता चला कि पूजा हनुमानगढ़ टाउन निवासी कोरसिंह के साथ चक 2 केएम स्थित सुखदेव सिंह कंबोज के खेत में मजदूरी कर रही है। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने षड्यंत्र पूर्वक कालूराम की हत्या कर शव रावतसर थाना क्षेत्र के चक 2 केएम की रोही में दबाना स्वीकार कर लिया।

ये है पूरा मामला|

जानकारी के अनुसार गंाव बांय तहसील तारानगर निवासी धन्नाराम वाल्मीकि के पुत्र कालूराम व दीपक वाल्मीकि का विवाह कमरानी तहसील टिब्बी निवासी हंसराज की बेटियां पूजा व मंजू के साथ 6 वर्ष पहले हुआ था। शादी के एक साल बाद कालूराम प|ी पूजा के साथ अपने ससुराल आकर मजदूरी करने लगा। इसी दौरान उसकी मुलाकात संदीप सिह मजबी के साथ हुई। दोनों ही नशेड़ी प्रवृति के थे जिसके चलते दोनों में गहरी दोस्ती हो गई। दोस्ती का नाजायज फायदा उठाते हुए संदीपसिंह के कालूराम की प|ी पूजा के साथ अवैध संबंध बन गए। रोज मिलने के लिए दोनों ने कालूराम को संदीपसिंह के पिता कोरसिंह के पास चलकर मजदूरी करने के लिए मना लिया। कोरसिंह अपनी प|ी की हत्या के जुर्म में सजा काटने के बाद रावतसर थाना क्षेत्र के चक 2 केएम में सुखदेव सिंह कम्बोज के खेत में मजदूरी कर रहा था। जब मृतक कालूराम अपनी प|ी पूजा के साथ चक 2 केएम में मजदूरी करने लगा तो वहां पूजा के अपने आशिक संदीपसिंह के पिता कोरसिंह के साथ भी अवैध संबंध बन गए। इस बात का पता चलने पर कालूराम ने विरोध किया तो तीनों ने मिलकर उसकी हत्या करने का षडय़ंत्र रच दिया।
Measure
Measure