पति का मर्डर कर प्रेमी के साथ भागी पत्नी, तलाश रही हिमाचल पुलिस
पति का मर्डर कर प्रेमी के साथ भागी पत्नी, तलाश रही हिमाचल पुलिस
पांवटा साहिब से बरामद हुई बाइक
Update: Wednesday, January 30, 2019 @ 9:52 PMहरिद्वार। अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति का मर्डर करने वाली महिला को हिमाचल पुलिस तलाश रही है। हिमाचल के पांवटा साहिब से आरोपी की बाइक बरामद की गई है। बताया गया कि डालूवाला गांव निवासी देवेंद्र की पत्नी रीना के प्रेमी प्रीता उर्फ मंजीत ने अपने दोस्त रवि के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। पुलिस की गिरफ्त में आए रवि ने पूछताछ में बताया कि हत्या की पूरी प्लानिंग रीना और प्रीता ने मिलकर की थी।
यह भी पढ़ें: ओपिनियन पोल: सबसे बड़े गठबंधन के रूप में उभरा एनडीए, साउथ में यूपीए मजबूत
पुलिस द्वारा बताया गया कि मामले का खुलासा होने से पहले ही दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद मोबाइल लोकेशन के सहारे उनका पीछा करते हुए सिडकुल पुलिस हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब पहुंची। जहां मंजीत अपनी बाइक छोड़ रीना को साथ लेकर फरार हो गया। पुलिस उसकी बाइक हिमाचल से बरामद कर लाई है। पुलिस ने इस बात का शक जताया है कि रीना व मंजीत ने पंजाब या हरियाणा में शरण ली हुई है। इसलिए पुलिस ने हिमाचल पुलिस के साथ-साथ हरियाणा व पंजाब पुलिस से भी संपर्क साधा है। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी जल्द ही उनके शिकंजे में होंगे।