प्रेमी संग पति की हत्या करने वाली महिला गिरफ्तार


28/01/2019

प्रेमी संग पति की हत्या करने वाली महिला गिरफ्तार

रोहिणी साउथ थाना पुलिस ने रविवार को एक महिला को अपने पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी महिला प्रीति ने अपने प्रेमी अनिल के साथ मिलकर हत्या की थी। इस मामले में पुलिस प्रेमी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
19 जनवरी सुबह पुलिस को काली माता मंदिर के पास रिंग रोड के किनारे कई टुकड़ों में बंटा टेकचंद गुप्ता का शव मिला था। मामले की जांच के लिए एसएचओ जगमिंदर मलिक के नेतृत्व में एसआई विजेंदर की टीम गठित की गई। शुरुआत में प्रीति पुलिस को बरगलाती रही। मगर जांच में पुलिस को महिला के दोस्त अनिल की भूमिका संदिग्ध लगी। इसके बाद पुलिस ने रविवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अनिल ने प्रीति के साथ मिलकर हत्या करने की बात कबूल कर ली। दोनों के बीच अवैध संबंध थे और इसी वजह से टेकचंद को रास्ते से हटा दिया। इसके बाद पुलिस ने प्रीति को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।

परिवार के सामने आजीविका का संकट
इस हत्या में मुख्य आरोपी अनिल पहले ही जेल जा चुका है। अनिल की पत्नी कैंसर से ग्रस्त है और घर में चार साल की बच्ची और एक साल का बेटा है। अब परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। इस परिवार का कोई नजदीकी रिश्तेदार भी नहीं है।

Measure
Measure