प्रेमी संग मिलकर रेता पति का गला
28/07/2019
https://epaper.jagran.com/epaper/article-28-Jul-2019-edition-kanpur-page_13-9521-111-64.html
https://epaper.jagran.com/epaper/article-28-Jul-2019-edition-kanpur-page_13-9521-111-64.html
प्रेमी संग मिलकर रेता पति का गला
जागरण संवाददाता, कानपुर : मुंबई घुमाने और वहां बेहतर काम धंधा करने का सब्जबाग देखकर मायानगरी मुंबई गए बर्रा निवासी मोटर मैकेनिक हरिओम की उसकी नवविवाहिता पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर बेरहमी से हत्या कर दी। पत्नी ने सोते समय उसका मुंह तकिये से दबाया और प्रेमी ने धारदार हथियार से गला रेत डाला। पड़ोसियों की सूचना पर नवी मुंबई की पनवेल पुलिस ने दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। इधर शुक्रवार शाम हरिओम का शव लेकर परिजन बर्रा स्थित घर आए और देर शाम अंतिम संस्कार किया।
मूलरूप से शिवली (कानपुर देहात) निवासी कैलाश राठौर बर्रा आठ में परिवार संग किराए पर रहते हैं। ढाई माह पूर्व छह मई को उनके बड़े बेटे 27 वर्षीय हरिओम की शादी रूरा के महोई गांव की प्रीति से हुई थी।
Measure
Measure