प्रेमी-संग-मिलकर-पति-की-हत्या-का-मामला
प्रेमी-संग-मिलकर-पति-की-हत्या-का-मामला
बड़ी खबरें
प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या का मामला
पत्नी ने पकड़े हाथ प्रेमी ने चाकू से वार कर ली थी जान अमर उजाला ब्यूरो जींद। सोमनाथ मंदिर के पास हनुमान कॉलोनी में दो दिन पहले हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि जोगेंद्र की हत्या में उसकी पत्नी पिंकी पिंकी का प्रेमी बैयापुर गांव निवासी रवि के अलावा दो और नाबालिग शामिल थे। पुलिस ने दोनों को काबू कर लिया है। जिस समय जोगेंद्र की हत्या की गई उस समय रवि का एक साथी दरवाजे के बाहर खड़ा रहा और जोगेंद्र की पत्नी ने पति के हाथ पकड़े। इसके बाद रवि ने चाकू से वार कर जोगेंद्र को मौत के घाट उतार दिया हत्या कर रवि अपने साथियों के साथ अपने गांव बैयापुर लौट गया था।
www.amarujala.com Aug 18, 2018, 00:18 IST
पूरी स्टोरी पढ़ें »Measure
Measure