प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या, दोनों गिरफ्तार
प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या, दोनों गिरफ्तार
जींद, 16 अगस्त (हप्र)
अवैध संबंधों में रोड़ बनने पर हनुमान नगर में एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की तेजधार हथियार से हत्या कर दी। शहर थाना पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर उसकी बहू व उसकी साली के बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों को जींद से गिरफ्तार कर लिया।
शहर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि बुधवार रात को हनुमान नगर कालोनी निवासी मंगल ने बताया कि उसके 27 साल के बेटे जोगेंद्र की उसकी बहू और जोगेंद्र की पत्नी पिंकी ने उसकी साली के बेटे सोनीपत के गांव बईयांपुर निवासी रवि (20) के साथ मिलकर तेजधार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को जींद से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, पूछताछ में दोनों ने माना कि उनके बीच अवैध संबंध थे और जोगेन्दर उनकी बीच में रोड़ा अटका रहा था। आरोप है कि इसी के चलते उन्होंने उसे मौत के घाट उतार दिया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस जांच कर रही है।
Comments are closed.