प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या

प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या

By HindusthanSamachar | Publish Date: Jul 16 2018 6:19PM
मेरठ, 16 जुलाई (हि.स.)। परतापुर क्षेत्र में रविवार रात घर में प्रेमी के साथ पकड़े जाने पर पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या कर दी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक, कंचनपुर घोपला निवासी भीम (25) पुत्र धन्नी मजदूरी करता था। करीब एक वर्ष पूर्व भीम की शादी लिसाड़ी निवासी शिवानी के साथ हुई थी। भीम के घर पर उसके बड़े भाई का साले मेडिकल निवासी अरूण भी आना जाना था। बताया जाता है कि इसी दौरान शिवानी और अरूण के बीच संबंध बन गए। रविवार की रात भीम का पूरा परिवार छत पर सो रहा था। इसी दौरान शिवानी ने अपने प्रेमी अरूण को घर पर बुला लिया। देर रात भीम छत से उतरकर कमरे में पहुंचा तो उसने शिवानी और अरूण को एक साथ देख लिया। जिसके बाद शिवानी और अरूण ने गला दबाकर भीम की हत्या कर दी और अरूण मौके से फरार हो गया। सुबह परिवारवालों के जागने पर शिवानी ने भीम द्वारा खुदकुशी करने की बात कहते हुए रोना शुरू कर दिया। लेकिन, परिवार के लोगों को उस पर शक हो गया। उन्होंने पुलिस बुलाकर शिवानी को पुलिस के हवाले कर दिया। उधर, पुलिस ने भीम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए शिवानी के प्रेमी अरूण को भी दबोच लिया। पुलिस दोनों से पूछताछ में जुटी है। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/दीपक
Measure
Measure