प्रेमी संग मिलकर पति की गला दबाकर हत्या




प्रेमी संग मिलकर पति की गला दबाकर हत्या

February 11, 2019
नोएडा। नोएडा के ईकोटेक-३ थाना क्षेत्र के हबीबपुर गांव में अवैध संबंध में बाधा बनने पर प्रेमी के साथ मिलकर पति की स्टॉल (दुपट्टे) से गलदबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पड़ताल में पता चला है कि आरोपी महिला के पति का दोस्त था। महिला के विवाह के 3 साल बाद भी संतान नहीं थी। इसके बावजूद उसने कुछ दिन पहले गर्भपात भी कराया था। ईकोटेक-३ थाना प्रभारी अनिता चौहान का कहना है कि मूल रूप से एटा के अर्जनपुर निवासी अभिषेक यहां हबीबपुर गांव में किराए पर कमरा लेकर पत्नी नीलम के साथ रहता था। अभिषेक लोनी स्थित गैस एजेंसी पर नौकरी करता था। अभिषेक के दोस्त राहुल का उसके घर पर आना-जाना था। इस दौरान राहुल के अभिषेक की पत्नी से अवैध संबंध हो गए। बताया गया कि अभिषेक को उनके अवैध संबंधों की भनक लग गई थी। अभिषेक के विवाह के ३ साल बाद भी उनके संतान नहीं थी। इसके बावजूद नीलम ने कुछ दिन पहले गर्भपात कराया था। इस बात को लेकर दोनों में विवाद भी हुआ था और वह राहुल के घर आने का विरोध करने लगा था। इसके चलते नीलम और राहुल ने साथ रहने और अभिषेक को रास्ते से हटाने का फैसला किया। शनिवार रात दोनों ने मिलकर अभिषेक की स्टॉल से गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी राहुल फरार हो गया।
थाना प्रभारी अनिता चौहान का कहना है कि अभिषेक की मौत की सूचना मिलने पर उन्होंने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की। नीलम ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। वह बाहर गई थी और अभिषेक शराब पीकर सो गया था। जबकि अभिषेक के गला दबाने और चेहरे पर खून के निशान दिखाई दे रहा था। पड़ताल करने की बात कहने पर भी नीलम ने सुबह आने की बात कही तो इस पर पुलिस को शक हो गया और मोबाइल आदि की पड़ताल करने पर पूरा मामला खुल गया और पुलिस ने नीलम व राहुल को गिरफ्तार किया है।
Measure