प्रेमी संग मिलकर महिला ने की पति की हत्या.......

प्रेमी संग मिलकर महिला ने की पति की हत्या.......

एटा प्रेमी संग मिलकर महिला ने की पति की हत्या एटा रिजोर क्षेत्र में मृत मिले युबक की हत्या उसकी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी शव की शिनाख्त होने के बाद यह राज खुला घटनास्थल से कुछ दूर पर मिले मोबाइल की सहायता से पुलिस हत्यारोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है मृतक फिरोजाबाद जिले का निवासी था थाना रिजोर के कूरीना दौलतपुर के पास खेत में मिले शव ने की देर रात शिनाख्त हुई मृतक बलराम उर्फ़ संदीप शाक्य (23) पुत्र सोनेलाल फिरोजाबाद में थाना एका के गांव नगला भूड़ का रहने बाला था मृतक के पिता सोनेलाल ने बताया की दो दिन पहले संदीप को उसकी पत्नी ने दवा दिलवाने के बहाने रिजोर बुलाया था आरोप है की इसके बाद गायत्री ने अपने प्रेमी रंजीत उर्फ़ रामू के साथ मिलकर संदीप की गला रेतकर हत्या कर दी.घटना को छुपाने के लिए आरोपियों ने शव खेत में फेक दिया |थाना प्रभारी रिजोर ने बताया की मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है घटना के बाद महिला और उसका प्रेमी फरार है मोबाइल के माध्यम से उसकी लोकेशन ट्रेश कराई जा रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जायगा मृतक के परिजनों ने बताया की संदीप की एक साल पहले शादी हुई थी संतान न होने के कारण महिला का इलाज कराया जा रहा था गौरतलब है की सोमबार को रिजोर के कूरीना दौलतपुर मोड़ के समीप उस युवक का शव मिला जिसकी देर शाम पुलिस ने शिनाख्त कराई सोशल मिडिया से मिली जानकारी एटा.मृतक के पिता सोनेलाल ने बताया की शव मिलने के बाद सोशल मीडिया पर उसके बेटे का फोटो वायरल हो गया | जिसे गांव के कुछ लोगो ने देखा जिसके माध्यम से उन्हें घटना की जानकारी मिल सकी |

अनूप शाक्य

Measure
Measure