प्रेमी से मिलने से रोका तो पति को मिली दर्दनाक सजा, 26 बार चाकुओं से गोदकर की हत्या- Amarujala
12/12/18
प्रेमी से मिलने से रोका तो पति को मिली दर्दनाक सजा, 26 बार चाकुओं से गोदकर की हत्या- Amarujala
प्रेमी से मिलने से रोका तो पति को मिली दर्दनाक सजा, 26 बार चाकुओं से गोदकर की हत्या
पुलिस टीम ने सचिन के पुलप्रह्लादपुर इलाके में स्थित घर पर दबिश दी तो वह घर से गायब था। आखिरकार एसीपी विजय चंदेल की टीम ने सचसिन (26) और उसके चचेरे भाई बॉबी (21) को गिरफ्तार कर लिया।
सचिन ने बताया कि उसके रीमा से शादी से पहले से संबंध थे। शादी के बाद भी इनके संबंध खत्म नहीं हुए। सचिन अमित के फैक्टरी जाने के बाद रीमा से मिलने घर जाता था। अमित को इस बारे में पता लगा तो उसका सचिन व रीमा से खूब झगड़ा हुआ था।
ऐसे में सचिन को रीमा से मिलना मुश्किल हो रहा था तो उसने, चचेरे भाई बॉबी व दोस्तों सन्नी व दीपू के साथ सचिन की हत्या की साजिश रच ली। पुलिस दीपू व सन्नी की तलाश कर रही है।
अमित को मारे थे 26 चाकू
सचिन अमित से सात दिसंबर को जनक सिनेमा पंखा रोड पर मिला और मामले को सुलझाने की बात कही। आरोपियों ने अमित को कार में बिठा लिया। कार में बॉबी, सन्नी व दीपू बैठे हुए थे। दीपू रास्ते में उतर गया। आरोपी अमित को कार से नजफगढ़ ले गए। कार में पीछे बैठे सचिन व सन्नी ने दो चाकुओं से अमित पर वार करना शुरू कर दिया। आरोपियों ने अमित को कुल 26 चाकू मारे थे। जब अमित की मौत हो गई तो उसके शव को छावला इलाके में फेंक दिया था।
दिल्ली के छावला थाना पुलिस ने 8 दिसंबर को हुई युवक अमित उर्फ जॉहनी की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने अमित की हत्या के आरोप में अमित की पत्नी के दूर के रिश्तेदार सचिन व उसके चचेरे भाई बॉबी को गिरफ्तार किया है। अमित की पत्नी सचिन की प्रेमिका थी और वह शादी के बाद भी उससे मिलता था। अमित इसका विरोध करता था तो आरोपी ने अपने चचेरे भाई बॉबी व दो दोस्तों के साथ मिलकर अमित की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस अमित की पत्नी की भूमिका की जांच कर रही है।
द्वारका जिला डीसीपी एंटो अल्फांस के अनुसार 8 दिसंबर को छावला इलाके में झाड़ियों के पास गीतांजली पार्क, सागरपुर निवासी अहमत उर्फ जॉहनी (31) का शव मिला था। एसीपी विजय चंदेल की देखरेख में कार्यकारी थानाध्यक्ष राजकुमार व इंस्पेक्टर कृष्ण कामत की टीम ने मामले की जांच शुरू की।
जांच में पता लगा कि अमित जब फैक्टरी चला जाता था तो पीछे से उसकी पत्नी रीमा (बदला हुआ नाम) का दूर का रिश्तेदार उससे मिलने आता था। अमित को पता लगा तो वह विरोध करने लगा और सचिन को देख लेने की धमकी दी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
Measure
Measure