प्रेमी से मारपीट पर भन्नाई पत्नी ने कर दी पति की हत्या
प्रेमी से मारपीट पर भन्नाई पत्नी ने कर दी पति की हत्या
काशीपुर, [जेएनएन]: प्रेमी के साथ पति ने मारपीट कर दी तो पत्नी भन्ना गई। उसने दोस्तों के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। पुलिस ने पत्नी सहित पांचों आरोपितों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
ग्राम खड़कपुर देवीपुरा निवासी राकेश सिंह पुत्र मेघराम के यहां दो माह से उसके मौसेरे भाई इंद्रपाल पुत्र राम किशोर निवासी मोहनखतपुर थाना कुंदरकी जिला मुरादाबाद रहकर मजदूरी करने लगा। इस बीच राकेश की पत्नी माया से इंद्रपाल का अवैध संबंध हो गया। इसे लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा होने लगा।
24 जून को राकेश व इंद्रपाल के बीच विवाद हुआ तो माया ने इंद्रपाल व अन्य साथियों के साथ मिलकर राकेश को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया। इसके लिए उसने गुड्डू पुत्र पप्पू निवासी नगला थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद, रेखा पुत्री बाबू राम व जमुना देवी पत्नी धरम सिंह निवासी खड़कपुर देवीपुरा का सहयोग लिया।
राकेश की हत्या के लिए इन तीनों को 50 हजार रुपये व बाइक देने की बात कही। 26 जून की रात गुड्डू ने राकेश को शराब पीने के लिए घर बुलाया। बाद में शराब पीने के लए दोनों रम्पुरा चले गए। इसके बाद उन्होंने रेखा के यहां भी शराब पी।
बाद में गुड्डू के कमरे में पहुंचे तो वहां पहले से ही मौजूद माया, इंद्रपाल, रेखा व जमुना देवी ने गुड्डू के साथ मिलकर गला घोटकर राकेश की हत्या कर दी। शव को गांव के ही रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया।
मृतक के भाई कमल सिंह निवासी ग्राम कनौरा, बाजपुर की तहरीर पर पुलिस ने पांचों आरोपितों के खिलाफ हत्या में केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने जमुना को ग्राम कचनाल गोसाई स्थित गुड्डू के किराये के मकान से और अन्य आरोपितों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. जगदीश चंद्र ने शुक्रवार को एएसपी कार्यालय में मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि आरोपितों के खिलाफ हत्या के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है। बिहार की रहने वाली रेखा की पांच साल की बेटी है और वह यहां अकेले रहती है।
जमुना की भी पति से नहीं पटती है और वह गुड्डू के साथ रहती है। पुलिस टीम में आइटीआइ थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह अधिकारी, दारोगा कैलाश चंद्र, रूबी मौर्य, कांस्टेबल विनय कुमार, प्रकाश सिंह, कुंदन सिंह, गंगा बिष्ट थे।
यह भी पढ़ें: पत्नी ने प्रेमी संग की थी शिक्षक की हत्या, साजिश को ऐसे दिया अंजाम
यह भी पढ़ें: बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या, भाई घायल
यह भी पढ़ें: भाइयों में जमीन को लेकर हुआ विवाद, तीन को मारी गोली