प्रेमी को पाने में अडंगा बन रहा था पति तो दे डाली खौफनाक मौत, जांच में पुलिस के हाथ लगा सिर्फ कंकाल - Amarujala
प्रेमी को पाने में अडंगा बन रहा था पति तो दे डाली खौफनाक मौत, जांच में पुलिस के हाथ लगा सिर्फ कंकाल - Amarujala
प्रेमी को पाने में अडंगा बन रहा था पति तो दे डाली खौफनाक मौत, जांच में पुलिस के हाथ लगा सिर्फ कंकाल
पति की हत्या करने वाली पत्नी अपने प्रेमी के साथ
विज्ञापन
उत्तराखंड के चमोली जिले के पाणा गांव में एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर उसके शव को खाई में फेंक दिया। घटना का खुलासा तब हुआ जब मृतक के भाई ने पटवारी चौकी में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। महिला का सात माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मंगलवार को राजस्व पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जिला कारागार पुरसाड़ी भेज दिया गया।
पाणा गांव के राजस्व उपनिरीक्षक नीरज स्वरूप ने बताया कि 20 सितंबर को जोशीमठ निवासी गौर सिंह ने अपने भाई गुड्डू सिंह (32) पुत्र चंद्र सिंह की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई। गौर सिंह ने बताया कि गुड्डू पाणा गांव में अपने ससुराल में ही रहता था।
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद राजस्व पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। एक अक्टूबर को राजस्व पुलिस की टीम पाणा गांव पहुंची और मृतक की पत्नी तुलसी देवी (31) और परिजनों से पूछताछ की।
विज्ञापन
Measure
Measure