प्रेमी को पाने में अडंगा बन रहा था पति तो दे डाली खौफनाक मौत, आंख फोड़कर चाकुओं से गोदा- Amarujala


18/01/2019

प्रेमी को पाने में अडंगा बन रहा था पति तो दे डाली खौफनाक मौत, आंख फोड़कर चाकुओं से गोदा- Amarujala

{"_id":"5c40b585bdec224e1b7f564f","slug":"wife-murdered-husband-with-lover-for-love-affair-in-kashipur","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"\u092a\u094d\u0930\u0947\u092e\u0940 \u0915\u094b \u092a\u093e\u0928\u0947 \u092e\u0947\u0902 \u0905\u0921\u0902\u0917\u093e \u092c\u0928 \u0930\u0939\u093e \u0925\u093e \u092a\u0924\u093f \u0924\u094b \u0926\u0947 \u0921\u093e\u0932\u0940 \u0916\u094c\u092b\u0928\u093e\u0915 \u092e\u094c\u0924, \u0906\u0902\u0916 \u092b\u094b\u0921\u093c\u0915\u0930 \u091a\u093e\u0915\u0941\u0913\u0902 \u0938\u0947 \u0917\u094b\u0926\u093e","category":{"title":"Crime","title_hn":"\u0915\u094d\u0930\u093e\u0907\u092e ","slug":"crime"}}

प्रेमी को पाने में अडंगा बन रहा था पति तो दे डाली खौफनाक मौत, आंख फोड़कर चाकुओं से गोदा

आरोपी पत्नी प्रेमी के साथ पुलिस की हिरासत में
प्रेम प्रसंग में बाधक बने पति को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी ने ही उसकी हत्या कराई थी। घर में छिपे उसके प्रेमी ने अपने साथी की मदद से कोर्ट कर्मी की गला दबाकर और चाकू से हमलाकर हत्या की और साक्ष्य छिपाने के लिए शव ऑल्टो कार में ले जाकर कुंडा थाना क्षेत्र में फेंक दिया था। पुलिस ने मृतक की पत्नी समेत तीनों हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू और शव ठिकाने लगाने में प्रयोग की गई कार बरामद कर ली गई है।

कुंडा के ग्राम प्रधान मो. हनीफ की सूचना पर कुंडा थाना पुलिस ने 15 जनवरी सुबह ज्वाल्पा पेट्रोल पंप के पास से एक व्यक्ति का शव बरामद किया था। मृतक की शिनाख्त सरवरखेड़ा निवासी विनोद कुमार के रूप में हुई। वह रुद्रपुर में जिला न्यायालय में चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्यरत था।
विज्ञापन
Measure
Measure