प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ी गई थी, पति ने टोका तो हत्‍या कर कमरे में दफना दिया


09/02/2019

प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ी गई थी, पति ने टोका तो हत्‍या कर कमरे में दफना दिया

बलजीत के अचानक गायब होने से उनके बड़े भाई कुलजीत को अपने भाई की चिंता हुई और एक दिन वो पूजा के पास अपने भाई की खबर लेने पहुंचे। शुरू में तो पूजा ने उन्हें बरगलाया लेकिन जब घर से आ रही बदबू ने कुलजीत का ध्यान खींचा तो उन्हें शक हो गया।

जनसत्ता ऑनलाइन February 9, 2019 4:27 PM
266
Shares
प्रतीकात्मक तस्वीर

इस महिला ने अपनी करतूत से पति-पत्नी के रिश्ते को तार-तार कर दिया। खौफनाक जुर्म को अंजाम देने वाली यह महिला अब जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गई है। लेकिन जब आप इस जुर्म की दास्तां को सुनेंगे तो दहल उठेंगे। साल 2016 में इस महिला ने अपने पति को इसलिए मौत की नींद सुला दिया क्योंकि उसे उसके अवैध रिश्तों के बारे में पता चल गया था। हरियाणा के बहादुरगढ़ की रहने वाली पूजा की शादी आसंडा गांव के रहने वाले बलजीत के साथ साल 2012 में हुई थी और इनको एक बेटा भी है। पेशे से ठेकेदार बलजीत अक्सर काम के सिलसिले में बाहर रहता था। पति के बाहर रहने की वजह से पूजा का आशु नाम के एक शख्स से मिलना-जुलना बढ़ा और फिर यह मुलाकात जिस्मानी रिश्ते में तब्दील हो गई।

शादी के बाद गैर मर्द के साथ संबंध रखने वाली पूजा कई दिनों तक अपने पति की आंखों में धूल झोंकती रही, लेकिन एक दिन बलजीत ने पूजा को उसके प्रेमी के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। उस वक्त बलजीत और पूजा के बीच काफी विवाद हुआ। इसके बाद पूजा ने एक डरावनी साजिश रची हमेशा-हमेशा के लिए अपने पति को अपने रास्ते से हटाने की। 24 अप्रैल साल 2016 को पूजा ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर घऱ के अंदर ही बलजीत की गला घोंट कर हत्या कर दी।

जानकारी के मुताबिक पति की हत्या के बाद यह महिला दो दिनों तक अपने पति के शव के साथ रही और फिर उसने तेजधार वाले हथियार से बलजीत के शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। जानकारी के मुताबिक पकड़े जाने के डर से इस महिला ने अपने पति के शव के टुकड़ों को घर में ही दफ्न कर दिया। इतना ही नहीं पूजा ने इस जगह को घर में रखे बिस्तर से ढक दिया। लेकिन कहते हैं जुर्म के पांव मजबूत नहीं होते। बलजीत के अचानक गायब होने से उनके बड़े भाई कुलजीत को अपने भाई की चिंता हुई और एक दिन वो पूजा के पास अपने भाई की खबर लेने पहुंचे। शुरू में तो पूजा ने उन्हें बरगलाया लेकिन जब घर से आ रही बदबू ने कुलजीत का ध्यान खींचा तो उन्हें शक हो गया।

बलजीत के घर वालों ने इस मामले में पुलिस को सारी बात बताई। पुलिस की कार्रवाई में जल्दी ही पूजा की पोल खुल गई। पूजा ने अपने पति की हत्या की बात भी कबूली। बाद में पूजा पर मर्डर का केस चलाया गया और इस मामले में झज्जर की एक अदालत ने साल 2017 में पूजा को 30 साल जेल की सजा सुनाई।

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ गूगल प्लस पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

266
Shares
Measure
Measure