प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने जहरीला पदार्थ खिलाकर की थी पति की हत्या


26/01/2018

प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने जहरीला पदार्थ खिलाकर की थी पति की हत्या

Dainik Bhaskar

Jan 26, 2018, 06:40 AM IST

Jhunjhunu News - करीब 25 दिन पहले किशोरपुरा निवासी सुनील जांगिड़ की जहरीला पदार्थ खाने से बताई गई मौत दरअसल, हत्या थी। सुनील को मारने...

करीब 25 दिन पहले किशोरपुरा निवासी सुनील जांगिड़ की जहरीला पदार्थ खाने से बताई गई मौत दरअसल, हत्या थी। सुनील को मारने के लिए जहरीला पदार्थ खिलाया गया था। सुनील की प|ी ने अपने प्रेमी की मदद से सुनील की हत्या की थी। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग के कारण हत्या करना बताते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि एक जनवरी की अल सुबह 38 वर्षीय सुनील जांगिड़ परिजनों को अपने कमरे में उल्टियां करता मिला। उसकी प|ी मनीषा चार बच्चों को छोड़ कर घर से गायब थी। पूछताछ करने पर सुनील ने अपने भतीजों प्रदीप व संदीप को बताया था कि मनीषा व उसके प्रेमी बलवान ने उसे जहरीला पदार्थ खिला दिया। परिजन उसे उपचार के लिए झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल लेकर गए, जहां उसने दम तोड़ दिया। इस मामले में सुनील के भतीजे प्रदीप ने चिड़ावा थाने में अपनी चाची मनीषा व उसके प्रेमी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था। सुनील की प|ी इस वारदात से तीन-चार माह पहले अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी, जो गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस के प्रयासों से वापस लौटी थी, लेकिन इस बार पति की हत्या कर भाग निकली।

मृतक सुनील

पति विदेश था तब मनीषा का बलवान से हुआ था संपर्क, आज करेंगे कोर्ट में पेश

प|ी मनीषा व उसका प्रेमी बलवान

थानाधिकारी रामप्रताप चारण ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी गायब थे। गुरुवार सुबह मनीषा व उसके प्रेमी बलवान को चिड़ावा में स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया। दोनों ने पूछताछ में प्रेम-प्रसंग के कारण सुनील की हत्या करने की बात स्वीकारी है। शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। सुनील दुबई और मस्कत की दो मुसाफिरी कर चुका था। पिछले साल वह मस्कत था तब उसके पिता की तबीयत खराब हो गई थी। परिजनों ने किराए की गाड़ी मंगवाई। उसका चालक बलवान बताया जाता है। इस दौरान बलवान और मनीषा का संपर्क हुआ बताया जा रहा है।
Measure
Measure