प्रेमी के साथ मिलकर पति को जहर खिलाकर मारा था


24/07/2013

प्रेमी के साथ मिलकर पति को जहर खिलाकर मारा था

हथगाम/ जागरण प्रतिनिधि : हथगाम थाना क्षेत्र के ससुराल सिठौरा गांव में रह रहे युवक की तीन दिन पूर्व संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। उसकी पत्‍‌नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर खाने में जहर मिलाकर मार डाला था। पुलिस ने घटना का पर्दाफाश करके उक्त दोनों को गिरफ्तार करके मंगलवार को जेल भेज दिया।

हथगाम थाने के रसूलपुर गांव निवासी लालसिंह का बेटा गजधर मौर्य गुजरात प्रांत में प्राइवेट काम करता था। रुपये कमाकर अपनी ससुराल सिठौरा थाना हथगाम में आकर रहने लगा था। वहीं पर वह मकान बनवा रहा था। इसी बीच उसकी पत्‍‌नी ज्ञानमती के मकान बनाने वाले मिस्त्री अशोक मौर्य निवासी पट्टीशाह से नाजायज संबंध कायम हो गए। गत शनिवार को ज्ञानमती ने दाल, रोटी व चावल पकाया। पति की थाली में परोसी गई दाल में ज्ञानमती ने जहरीला पदार्थ मिला दिया, जबकि मिस्त्री की थाली में जहर मिलाई हुई दाल नहीं परोसी। दाल खाने में खराब लगने पर गजधर ने दूध के साथ रोटी खाई थी, लेकिन बाद में दाल पी गया था। उसकी हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल लेकर गए थे, जहां गजधर ने दम तोड़ दिया था।

मृतक के पिता लाल सिंह ने बहू ज्ञानमती पर हत्या का आरोप लगाया था जिस पर एसओ प्रदीप यादव ने ज्ञानमती व मिस्त्री से सख्ती में पूछताछ की तो उन्होंने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। बताते हैं कि मिस्त्री अशोक मौर्य रिश्ते में ज्ञानमती का मौसेरा भाई है। हालांकि एसओ ने इसकी पुष्टि नहीं की।

–– ADVERTISEMENT ––

थानाध्यक्ष प्रदीप यादव ने बताया कि लालसिंह की तहरीर पर ज्ञानमती व अशोक मौर्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उन्हें मंगलवार को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

  • #
Measure
Measure