प्रेमी के साथ मिल पति का दराते से काटा गला, खेत में गाड़ा शव
प्रेमी के साथ मिल पति का दराते से काटा गला, खेत में गाड़ा शव
कई सालों से थे अवैध संबंध, पति करता था मारपीट, परिजन से बोली महिला खेत में ही तलाश करो मिल जाएगा
22 फरवरी को की थी वारदात, दोनों आरोपित गिरफ्तार
उज्जैन। घट्टिया थाना क्षेत्र के ग्राम उटेसरा में एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर दराते से पति का गला काट दिया। इसके बाद शव को खेत में पाइप लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे में गाड़ दिया। हाली के परिजन ने उसकी पत्नी से पूछताछ की तो उसने बताया कि खेत में ही तलाश करो मिल जाएगा। परिजन ने शंका होने पर खेत में देखा तो नया गड्ढा खुदा मिला। पुलिस ने सोमवार को गड्ढा खोदकर शव निकाला। महिला व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
डीएसपी अरविंद तिवारी ने बताया कि ग्राम उटेसरा निवासी रामप्रसाद पिता तोलाराम 22 फरवरी से घर से गायब हो गया था। रामप्रसाद गांव के ही निवासी अरविंदसिंह के खेत पर हाली का काम करता था। उसके गायब होने पर परिजन काफी परेशान थे। रविवार को परिजन ने थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी। परिवार के लोगों ने रामप्रसाद की पत्नी प्रकाशबाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि खेत में ही तलाश करो मिल जाएगा। इस पर परिवार के लोग खेत में पहुंचे तो वहां एक गड्ढा मिला, जिसे हाल ही में खोदा गया था। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने प्रकाशबाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने खेत मालिक अरविंदसिंह के साथ मिलकर पति की हत्या कर उसे खेत में गाड़ना स्वीकार किया।
आपत्तिजनक अवस्था में देख की थी मारपीट
प्रकाशबाई ने पुलिस को बताया कि वह और उसका पति रामप्रसाद अरविंदसिंह के खेत में कई सालों से काम कर रहे थे। पति हाली का काम करता है। इस कारण उसके अरविंदसिंह के साथ अवैध संबंध हो गए। करीब 10 साल से दोनों के बीच संबंध थे। यह बात रामप्रसाद को भी पता थी। 22 फरवरी को भी रामप्रसाद ने पत्नी प्रकाशबाई व अरविंदसिंह को खेत में आपतिजनक अवस्था में देख लिया था। इस कारण उसने पत्नी को जमकर पीटा था। थोड़ी देर बाद वह खेत में पानी देने चला गया। मौका देखाकर अरविंदसिंह व प्रकाशबाई ने दोपहर करीब 1 बजे रामप्रसाद पर दराते से तीन वार किए और फिर उसका गला काट दिया। मौत होने के बाद शव को घसीटकर फसलों के बीच ले गए और छुपा दिया। शाम को अरविंदसिंह व प्रकाशबाई दोबारा खेत में आए और पाइपलाइन के लिए खोदे गए गड्ढे में शव को गाड़ दिया और वहां से निकल गए। सोमवार को पुलिस ने एसडीएम की मौजूदगी में शव को गड्ढा खोदकर निकाला और पोस्टमार्टम करवाया। इस दौरान अरविंदसिंह व प्रकाशबाई को भी मौके पर लाया गया। वहीं एफएसएल अधिकारी अरविंद नायक ने भी जांच की।
DISCLAIMER: JPL and its affiliates shall have no liability for any views, thoughts and comments expressed on this article.