प्रेमी के साथ बिताती थी रात, पति ने रोका तो, पत्नी ने उतारा मौत के घाट


25/02/2019

प्रेमी के साथ बिताती थी रात, पति ने रोका तो, पत्नी ने उतारा मौत के घाट

Anil Singh
मधुबनी: बिहार के मधुबनी से बेवफा पत्नी की शर्मनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमे एक पत्नी ने प्रेमी के साथ शादी करने के लिए पति को मौत के घाट उतार दिया है। शनिवार को नगर थाना क्षेत्र के भिट्ठी शामौल के पास गन्ना के खेत में मिले शव का पहचान करते हुए इस हत्या का खुलास भी पुलिस ने रविवार को कर दिया। मामले की खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि विस्फी थाना क्षेत्र निवासी मृतक जिवछ के पिता गंगा पासवान ने पंडौल थाना में अपने पुत्र के लापता होने की सूचना दी थी। जिसके बाद 22 फरवरी को भिट्‌टी के शमौल के पास गन्ने के खेत में एक शव मिला जिसकी पहचान गायब जिवछ पासवान के रूप में किया गया। वहीं त्वरित कार्रवाई करते हुए जब इस संबंध में जब मृतक कि पत्नी कल्पना देवी से जब पूछताछ किया गया तो उसने अपने पति के हत्या करवाने की बात स्वीकारी ली।
गन्ने के खेत में गला दबाकर कर दी जिवछ की हत्या
पूछताछ में मृतक की पत्नी कल्पना ने पुलिस को बताया कि अपने पती की हत्या व अपने प्रेमी कौशल व उसके सहयोगी अखिलेश के साथ मिलकर की थी। एसपी ने कहा कि मृतक की पत्नी व कौशल के साथ अवैध संबंध था। इस कारण दोनों अपने बीच से जिवछ को हटाने को लेकर प्लांनिंग के तहत उसे गन्ने के खेत में ले जाकर गला दबाकर हत्या कर शव को छोड़ कर फरार हो गया।
आरोपी कल्पना से पहले और भी दो शादी कर चुका था मृतक
मृतक जिवछ के हत्या में उसके सास व ससुर ने भी अपने पुत्री का साथ दिया। अपने पुत्री की शादी उसके प्रेमी कौशल के साथ विवाह कराने को लेकर पहले पति को मारने के लिए उसकाया था। जिसके बाद सभी ने मिलकर जिवछ की हत्या कर दिया। मृतक इससे पहले भी दो शादी कर चुका था और यह उसकी तीसरी शादी थी।
हत्या के मामले में ये लोग हुए गिरफ्तार
इस हत्या के मामलें में पंडौल थाना क्षेत्र के घेघही निवासी मृतक की पत्नी कल्पना देवी, नगर थाना क्षेत्र के भिट्‌ठी निवासी प्रेमी कौशल पासवान, नगर थाना क्षेत्र के शंभुआर निवासी अखिलेश कुमार, पंडौल थाना क्षेत्र के घेघही निवासी रामपरी देवी व गंगा पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। प्रभारी एसपी ने बताई की गिरफ्तार अभियुक्त कौशल पासवान व उसके सहयोगी अखिलेश कुमार राम के पास से इस हत्या में बातचीत में उपयोग हुए दो मोबाइल जब्त किया गया है। अखिलेश दशवीं परीक्षा का परीक्षार्थी भी है।
Measure
Measure