प्रेमी और मां संग मिलकर अवैध रिश्ते में बाधक बने पति की गोली मारकर हत्या
प्रेमी और मां संग मिलकर अवैध रिश्ते में बाधक बने पति की गोली मारकर हत्या
पत्नी और प्रेमी के संबंध के बीच बाधक बने पति की गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। वारदात मधेपुरा के आलमनगर में रतवारा सहायक थाना क्षेत्र के गंगापुर पंचायत में बुधवा रात उस समय घटी जब पति घर में सो रहा था। भवीशन के पिता के बयान पर पुलिस ने पत्नी काजल व सास फूदो देवी को गिरफ्तार कर लिया है। युवक की हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है।
भागलपुर के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र स्थित कचहरी टोला निवासी बलवीर मंडल के पुत्र मृतक भवीशन मंडल (25) पत्नी काजल देवी और बच्चों के साथ मंगलवार को ससुराल बैजू मंडल टोला आया था। पत्नी ने मुरौत मेला देखने की इच्छा जतायी थी। पत्नी के कहने पर ही वह बच्चों के साथ ससुराल आया था। ससुराल में घर में सो रहे बलवीर की रात 12 बजे कनपटी में गोली मारकर हत्या कर दी गयी।
सूचना मिलने पर रतवारा सहायक थाना पुलिस ने पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। इस बीच भवीशन के पिता बलवीर मंडल भी परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे। परिजनों ने पुलिस को बताया कि प्रेम-प्रसंग में हत्याकांड को अंजाम दिया गया है।
परिजनों ने आरोप लगाया कि मृतक भवीशन की पत्नी काजल देवी, सास फूदो देवी, भागलपुर के खरीक थाना क्षेत्र का किशन कुमार के अलावा अज्ञात चार-पांच लोगों ने मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया है। परिजनों का आरोप है कि काजल देवी और किशन कुमार के बीच वर्षों से अवैध संबंध है। कुछ दिन पहले काजल नाटकीय ढंग से फरार भी हो गयी थी।
पुलिस के अनुसार मामले में पत्नी, सास व प्रेमी किशन समेत चार-पांच अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें से पुलिस ने पत्नी काजल व सास फूदो देवी को गिरफ्तार कर लिया है।