प्रेम संबंधों में पति बना रुकावट, मार डाला
प्रेम संबंधों में पति बना रुकावट, मार डाला
संवाद सहयोगी, भदौड़ (बरनाला) : कस्बा भदौड़ के नजदीकी गांव छन्ना गुलाब ¨सह वाला में 31 दिसंबर की रात को पत्नी द्वारा प्रेम संबंधों में रुकावट बन रहे पति का कत्ल कर दिया। दरअसल, अमृतपाल ¨सह पुत्र सरगंग ¨सह ने बताया कि उसके छोटे भाई अमरजीत ¨सह का विवाह 10 वर्ष पहले सेलबराह जिला ब¨ठडा वासी मनप्रीत कौर उर्फ हैपी बेटी हरनेक ¨सह के साथ हुआ था। इन दोनों का एक 9 वर्ष का लड़का भी है। भाई के पास जमीन कम होने के कारण वह मेहनत मजदूरी करता था। इस दौरान मनप्रीत कौर के संबंध गांव छन्ना गुलाब ¨सह वाला के राजपाल कुमार उर्फ रौली से बन गए थे। उनके संबंधों के बारे में जब अमरजीत ¨सह को पता लगा तो उसने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। दोनों के अवैध संबंधों के कारण घर पर क्लेश रहने लगा व 31 दिसंबर की रात मनप्रीत कौर ने राज्पाल के साथ मिलकर उसके भाई अमरजीत गोगी का कत्ल कर दिया। भाई के मुंह में से झाग निकल रही थी व उसके गले पर भी अंगुलियों के निशान थे। उन्हें शक है कि उसे पहले शराब में जहरीला पदार्थ मिला कर पिलाया गया व बाद में उसका गला दबा दिया। इस संबंधी थाना भदौड़ के प्रभारी गौरव वंश ने कहा कि मनप्रीत कौर, कुल¨वदर कौर व राजपाल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
Posted By: Jagran