पिता का आरोप, बहू की प्रताड़ना से दी बेटे ने जान - father s allegation son killed by daughter in law s torture
https://himachal.punjabkesari.in/himachal-pradesh/news/father-s-allegation-son-killed-by-daughter-in-law-s-torture-1251236
पिता का आरोप, बहू की प्रताड़ना से दी बेटे ने जान
ऊना ( सुरेन्द्र) : पत्नी द्वारा प्रताड़ित करने व उसके किसी के साथ अनैतिक सम्बन्धों से दुःखी आकर एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है। ऊना जिला के गांव से जुड़ा यह मामला है । मृतक के पिता ने इस बारे पुलिस में शिकायत दी है। उनका कहना है कि बेटे ने जब पाया कि उसकी पत्नी अपनी मां के पास गई है तो वह पता करने ससुराल चला गया। जब वहां पहुंचा तो पत्नी वहां नहीं थी। बाद में खुलासा हुआ तो पता चला कि उसकी पत्नी किसी और व्यक्ति के साथ चली गई थी। इसके बाद काफी विवाद भी हुआ। मृतक के पिता का आरोप है कि उसका बेटा और बहु अलग रहते हैं। पत्नी प्रताड़ित करती थी। इससे परेशान उसके बेटे ने कुएं में छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने इस बारे में धारा 306 व 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज कारवाई शुरू कर दी है।
प्रधानमंत्री के दौरे से पहले मनाली में हथियार बरामद, 4 लोग गिरफ्तार
NEXT STORY