[patiala] - सुसाइड - Patialanews - Duta
[patiala] - सुसाइड
ससुरालियों से तंग युवक ने फंदा लगा खुदकुशी की पत्नी, सास, ससुर समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज अमर उजाला ब्यूरोपटियाला। ससुराल परिवार से तंग आकर पटियाला के तफज्जलपुरा इलाके में 25 वर्षी युवक ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। घटनास्थल पर पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है, जिसके आधार पर संबंधित थाना अर्बन एस्टेट पुलिस ने पत्नी, सास, सुसर समेत चार लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।मामले के जांच अधिकारी अर्बन एस्टेट थाने से एएसआई भुपिंदर सिंह ने बताया कि कर्मजीत कौर पत्नी दर्शन सिंह निवासी गली नंबर एक तफज्जलपुरा पटियाला ने पुलिस के पास बयान दिया है कि उसके लड़के हरप्रीत सिंह (25) का शाही आरोपी काजल के साथ साल 2017 में हुई थी। शादी के बाद से दोनों तफज्जलपुरा इलाके में किराये पर अलग घर लेकर रह रहे थे। पति-पत्नी में अकसर छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा होता रहता था। इससे हरप्रीत सिंह काफी परेशान रहता था। इसी मानसिक परेशानी की हालत में हरप्रीत सिंह ने अपने ससुरालियों से तंग आकर घर के कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। हरप्रीत सिंह के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने अपनी पत्नी काजल, सास रानी, ससुर राजेश कुमार समेत एक अन्य युवक राहुल सभी निवासी बाबा दीप सिंह नगर को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार बताया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/oMoXjgAA