पैसों के लेकर हुआ विवाद तो पति ने किया आत्महत्या का प्रयास– News18 हिंदी

पैसों के लेकर हुआ विवाद तो पति ने किया आत्महत्या का प्रयास

तहसील परिसर में सुरेश और उसकी पत्नी की गुरुवार को पैसों को लेकर मामूली कहासुनी हो गई जिसके चलते सुरेश ने वकील विजेंदर के ऑफिस की खिड़की का शीशा तोड़कर शीशे से अपना गला काट लिया

पति ने किया आत्महत्या का प्रयास
ETV UP/Uttarakhand
Updated: February 8, 2018, 11:32 PM IST
मुज़फ्फरनगर की खतौली तहसील परिसर में एक व्यक्ति ने खिलड़की की कांच से अपना गला काट कर आत्महत्या का प्रयास किया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

दरअसल गुरुवार दोपहर मुज़फ्फरनगर की खतौली तहसील परिसर में सुरेश नाम का एक व्यक्ति और उसकी पत्नी सुंदेशा तहसील में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात हैं. तहसील परिसर में सुरेश और उसकी पत्नी की गुरुवार को पैसों को लेकर मामूली कहासुनी हो गई जिसके चलते सुरेश ने वकील विजेंदर के ऑफिस की खिड़की का शीशा तोड़कर शीशे से अपना गला काट लिया और तड़फड़ाने लगा.

घटने से तहसील परिसर में अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि घायल सुरेश खतौली के शेखपुरा गांव का रहने वाला है और शराब का आदि है. गुरुवार भी शराब के लिए पैसों को लेकर पत्नी सुंदेशा से उसकी तहसील में कहासुनी हुई जिसके बाद सुरेश ने आत्महत्या का कदम उठाया.
पूरी ख़बर पढ़ें अगली ख़बर
Measure
Measure