पैसे के चक्कर मे बहन ने की भाई की हत्या
पैसे के चक्कर मे बहन ने की भाई की हत्या
फरीदाबाद। भाई बहन के रिस्ते को किया तार-तार… विश्वास नहीं होता कि एक बहन कैसे भाई का पैसों के लिए गला भी घोट सकती है। अपराध शाखा डीएलएफ ने एक ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुऐ भाई के कत्ल के आरोप मे एक बहन को किया गिरफ्तार। आरोपीया रजनी मृतक की बङी बहन है मां नही है बाप की मानसिक स्थिति ढीक नहीं है। मृतक ने नोटबन्दी से पहले प्लाट बेचकर अपनी बहन व जीजा को 7 लाख 25 हजार रुपये दिये थे।
मृतक पिछले एक साल से बहन के पास रहता था। मृतक को उसकी पत्नि भी 5 साल पहले छोङकर चली गई थी एक लङ़का भी है। मृतक शराब व शुल्फा पीने का आदी था और अक्सर पैसे को लेकर झगङा करता था। दिनांक 09/10/18 को शाम 11 बजे दारू पीकर घर आया था। आरोपिया के बङे लङके की उंगली तोङ दी ओर उसको भी कई बार पिट चुका था। आरोपिया ने जब मृतक रात को अकेले सो रहा था तो लगभग 11.30 पर उसके कमरे मे जाकर रस्सी से उसका गला घोट दिया। यह सारी घटना दिनांक 09/10/18 की रात 11.30 से रात 12 बजे के बीच हुई।
पुलिस को जानकारी दिये बगैर दाह-संस्कार करना चाहते थे मृतक के चाचा ने आकर पुलिस को सुचना दी । जिस पर थाना डबुआ में हत्या का मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन को सौंपी गई थी। मृतक के चाचा लालचन्द सैनी पुत्र राम प्रशाद सैनी निवासी मकान नम्बर 365 नेहरु कालोनी फरीदाबाद ने अज्ञात के खिलाफ मर्डर का केश दर्ज करवाया था आज रोहतक पीजीआई से पोस्ट मार्टम करवाया गया । डाक्टर ने भी अपनी रिर्पोट मे फाँसी खाना न बताकर जबरदस्ती गला घोटना बताया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि मामले मे गहनता से जांच की ओर टार्जन सैनी उर्फ त्रिलोक मर्डर मामले मे उसकी सगी बहन को आज गिरफ्तार कर लिया । जिसको कोर्ट मे पेश कर 1दिन का पुलिस रिमान्ड लिया गया है।रिमाण्ड के दौरान हत्या के बारे मे सबूत जुटाकर गहनता से पूछताछ की जाएगी।