पारिवारिक विवाद में महिला ने अपने पति को पीट-पीटकर मार डाला

वारदात / पारिवारिक विवाद में महिला ने अपने पति को पीट-पीटकर मार डाला

सिंबोलिक इमेज
  • जेल भेजी गई आरोपी

Danik Bhaskar

Oct 06, 2018, 05:46 AM IST

पटना. पारिवारिक कलह ने इतना तूल पकड़ लिया कि पत्नी ने पति को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। घटना सचिवालय थाना इलाके में हज भवन के पीछे हुई। पुलिस ने पत्नी सीता को गिरफ्तार कर लिया। सीता का पति मनोज राय आर ब्लॉक के पास अंडा की दुकान चलाता था। उसे कोई औलाद नहीं है।

मनोज के चचेरे भाई टुनटुन महतो के बयान पर सचिवालय थाने में सीता पर हत्या का केस दर्ज हुआ है। मनोज मूल रूप से वैशाली का रहने वाला था। सचिवालय डीएसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने बताया मनोज जेल भी जा चुका था। पिछले रविवार को सुबह 5 बजे मनोज का शव घर के सामने सड़क पर पड़ा मिला।

उसकी पत्नी ने ही पुलिस को फोन कर बताया कि पति की एक्सीडेंट से मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ कि मनोज के सिर पर किसी भारी चीज से चोट लगी है।

पूछताछ में किया खुलासा : सीता ने पुलिस को बताया पति रोज नशे की हालत में घर आता था। रविवार की रात 2 बजे दोनों के बीच झगड़ा हो रहा था। उसने मनोज के सिर पर डंडे से लगातार प्रहार कर दिया। उसे घर के बाहर ही तड़पता छोड़कर अंदर चली गई। सोमवार की अहले सुबह उठकर वह हल्ला करने लगी कि उसका पति सड़क किनारे सोया हुआ था और गाड़ी की ठोकर लगने से उसकी मौत हो गई।

Measure
Measure