पारिवारिक कलह से तंग आकर युवक ने की खुदकुशी

पारिवारिक कलह से तंग आकर युवक ने की खुदकुशी

बिहारशरीफ:सोहसराय थाना क्षेत्र के बॉलीपर निवासी ¨बदा राम के 30 वर्षीय पुत्र अजय कुमार ने पारिवारिक क

बिहारशरीफ:सोहसराय थाना क्षेत्र के बॉलीपर निवासी ¨बदा राम के 30 वर्षीय पुत्र अजय कुमार ने पारिवारिक कलह से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। लेकिन घर का दरवाजा बंद था । काफी मशक्कत के बाद पुलिस घर का ग्रील तोड़कर अंदर दाखिल हुई। कमरे का दरवाजा तोड़ने पर अजय का शव पंखे से लटका मिला। घर में कोई मौजूद नहीं था। जानकारी के अनुसार अजय अपनी पत्नी उर्मीला व अपने तीन बच्चों के साथ किराये के मकान में रहता था। वह सोहसराय में एक दुकान में काम करता था। करीब दस साल पहले उसकी राजगीर निवासी मिथिलेश कुमार की बेटी से शादी हुई थी। वही मृतक की मां फुलपति देवी ने अपनी बहु पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसका किसी के साथ अवैघ संबंध था जिसकी जानकारी बेटे को हुई। उसने विरोध किया तो बहु ने कुछ दिन पहले उसका गला दबाने की कोशिश की। वह अक्सर उसके बेटे के साथ मारपीट करती थी। उसका प्रेमी भी उसे कई बार धमकी दे चुका था। इसके बाद वह अपने मायके चली गई। मुझे शक है कि बहु ने प्रेमी के साथ मिलकर उसके बेटे की हत्या कर शव को पंखे से लटका दिया ।थानाध्यक्ष नंद किशोर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। हर ¨बदु पर जांच की जाएगी। प्रथम ²ष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।

--------------------------------

सलेमपुर में रहते थे अजय के माता-पिता

मृतक की मां ने बताया कि बहु के व्यवहार के कारण वह अपने पति ¨बदा राम के साथ सलेमपुर में रहती थी। बेटा बॉलीपर किराए के मकान में रहता था। उसने एक डिसमिल जमीन भी ली थी। लेकिन बहु प्रेमी के साथ मिलकर उसे प्रताड़ित करती थी। वह जब भी घर आता तो इस बात का जिक्र जरूर करता था। वह हर दिन खाना- खाने घर आता था। कल नहीं आया तो शक हुआ। बार-बार फोन लगाने पर भी मोबाइल बंद बता रहा था। सुबह जब उसके घर बॉलीपर गई तो मेन गेट पर ताला लगा था। बार-बार अवाज देने पर जब कोई जवाब नहीं मिला तो थाना को फोन किया। अंदर जब गए तो देखा कि बेटे का शव पंखे से लटक रहा है।

----------------------------------------------

बहु के मोबाइल पर प्रेमी का 11 बार आया था कॉल मृतक की मां ने बताया कि कुछ दिन पहले बहु के मोबाइल पर उसके प्रेमी का 11 बार कॉल आया था जिसके कारण बेटे ने यह सब बंद करने को कहा था। गुस्से में आकर बहु ने मेरे बेटे का गला दबा दिया था। बाद में वह अपने मायके चली गई।

Posted By: Jagran

Measure
Measure