पारिवारिक कलह में युवक ने फांसी लगाकर दी जान


02/10/2018
https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/mahoba/crime/91538495671-mahoba-news

पारिवारिक कलह में युवक ने फांसी लगाकर दी जान

{"_id":"5bb394b7867a55013270ff7b","slug":"91538495671-mahoba-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u092a\u093e\u0930\u093f\u0935\u093e\u0930\u093f\u0915 \u0915\u0932\u0939 \u092e\u0947\u0902 \u092f\u0941\u0935\u0915 \u0928\u0947 \u092b\u093e\u0902\u0938\u0940 \u0932\u0917\u093e\u0915\u0930 \u0926\u0940 \u091c\u093e\u0928","category":{"title":"Crime","title_hn":"\u0915\u094d\u0930\u093e\u0907\u092e ","slug":"crime"}}

पारिवारिक कलह में युवक ने फांसी लगाकर दी जान

कबरई (महोबा)। पारिवारिक विवाद में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। थाना कबरई केल ग्राम बरबई निवासी रामऔतार (42) पुत्र फक्कड़ प्रजापति का मंगलवार को परिजनों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसमें बाद रामऔतार अपने कमरे में चला गया और अंदर से दरवाजे की कुंडी लगा ली। युवक ने कमरे के अंदर रस्सी से फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गई। जब परिजनों ने आहट न मिलने पर आवाज दी। गेट न खुलने पर उन्हें आशंका हुई। दरवाजा तोड़कर देखने पर युवक का फांसी पर झूलता शव मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थानाध्यक्ष विपिन त्रिवेदी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। ब्यूरो
युवक ने फांसी लगाकर दी जान
कबरई (महोबा)। पारिवारिक विवाद में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। थाना कबरई केल ग्राम बरबई निवासी रामऔतार (42) पुत्र फक्कड़ प्रजापति का मंगलवार को परिजनों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसमें बाद रामऔतार अपने कमरे में चला गया और अंदर से दरवाजे की कुंडी लगा ली। युवक ने कमरे के अंदर रस्सी से फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गई। जब परिजनों ने आहट न मिलने पर आवाज दी। गेट न खुलने पर उन्हें आशंका हुई। दरवाजा तोड़कर देखने पर युवक का फांसी पर झूलता शव मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थानाध्यक्ष विपिन त्रिवेदी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। ब्यूरो
युवक ने फांसी लगाकर दी जान
Measure
Measure