पारिवारिक कलह के चलते युवक ने फांसी लगाकर दी जान | Udaipur Kiran : Latest News Headlines, Current Live Breaking News from India & World
https://udaipurkiran.com/hindi/%E0%A4%AA%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%95-%E0%A4%95%E0%A4%B2%E0%A4%B9-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%9A%E0%A4%B2%E0%A4%A4%E0%A5%87-%E0%A4%AF%E0%A5%81%E0%A4%B5/
पारिवारिक कलह के चलते युवक ने फांसी लगाकर दी जान
4 Aug 2019 2:42 PM
दादाबाड़ी एएसआई शाहिद ने बताया कि बालाकुंड सीता शक्ति स्कूल के पीछे रहने वाले युवक सुनील बेरवा (22) पुत्र रामचंद्र बेरवा ने शनिवार देर रात को अपने कमरे में कड़े से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने रविवार सुबह उठकर युवक को उठाने उसके कमरे मैं पहुंचे तो युवक फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला. परिजनों ने इसकी जानकारी दादाबाड़ी थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही दादाबाड़ी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा और उसे एमबीएस अस्पताल लेकर पहुंचे. जहा ड्यूटी डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक युवक के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जहां से युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. दादावाड़ी एएसआई शाहिद ने बताया कि मृतक युवक के कमरे से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिलने से युवक की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है.