Mumbai ca chirag varaiya suicide letter reveals false rape case and police atrocity are the reasons to end life - फर्जी रेप केस दर्ज होने पर CA ने दी जान, पुलिस पर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप, चिट्ठी बरामद – News18 हिंदी
https://hindi.news18.com/news/maharashtra/mumbai-ca-chirag-varaiya-suicide-letter-reveals-false-rape-case-and-police-atrocity-are-the-reasons-to-end-life-5379261.html
फर्जी रेप केस दर्ज होने पर CA ने दी जान, पुलिस पर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप, चिट्ठी बरामद
वरैया पर 10 जनवरी, 2023 को मुंबई में भांडुप पुलिस ने एक बलात्कार का मामला दर्ज किया था.
CA Suicide News Mumbai: चिराग वरैया आत्महत्या मामले में बरामद हुए सुसाइड लेटर में मृतक ने अपनी मौत के लिए फर्जी रेप केस ...अधिक पढ़ें
संबंधित खबरें
हाइलाइट्स
सुसाइड लेटर में वरैया ने दावा किया कि उनकी पूर्व सहयोगी और उनके पति ने उन्हें रेप के फर्जी केस में फंसाया
मृतक ने लिखा है कि वह पुलिस की गलत और लालची कार्रवाई के कारण इतना बड़ा कदम उठा रहा है
अपने सुसाइड नोट में, वरैया ने कहा कि उन्होंने महिला सहकर्मी को नहीं छुआ और आरोप पूरी तरह से झूठे थे
मुंबई. चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) चिराग वरैया आत्महत्या (CA Chirag Varaiya Suicide) मामले में एक नया खुलासा हुआ है. मृतक से मिले सुसाइड लेटर में चिराग ने अपनी आत्महत्या के लिए पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. टाइम्स नाउ में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक सुसाइड लेटर (Suicide Letter) में वरैया ने दावा किया कि उनकी पूर्व सहयोगी और उनके पति ने उन्हें रेप के फर्जी केस (False Rape Case) में फंसाया था. ‘माय लास्ट लेटर’ के नाम से लिखे सुसाइड लेटर में वरैया ने पुलिस पर फर्जी कार्रवाई करने और उनके परिवार, ग्राहकों और कर्मचारियों को परेशान करने का आरोप लगाया है. मृतक ने लिखा है कि वह पुलिस की गलत और लालची कार्रवाई के कारण इतना बड़ा कदम उठा रहा है.
बता दें कि बलात्कार का मामला दर्ज होने के कुछ दिनों बाद चिराग वरैया ने 30 जनवरी को आत्महत्या कर ली थी. चिराग ने महाराष्ट्र के नासिक जिले में अपने दोस्त के रिजॉर्ट में फांसी लगा ली थी. 45 वर्षीय चिराग ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें कहा गया है कि उनकी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए. अपने सुसाइड नोट में, वरैया ने कहा कि उन्होंने अपनी महिला सहकर्मी को नहीं छुआ और आरोप पूरी तरह से झूठे थे. वरैया ने अपनी पत्नी और बच्चों का जिक्र करते हुए लिखा था कि वह अपनी पत्नी और बच्चों से बहुत प्यार करते हैं.
वरैया के खिलाफ 10 जनवरी, 2023 को मुंबई में भांडुप पुलिस ने एक बलात्कार का मामला दर्ज किया था. वह जांच में पुलिस का सहयोग कर रहे थे. एक अधिकारी ने बताया कि वरैया ने जांच अधिकारी को सूचित किया था कि जब भी जरूरत होगी वह थाने आएंगे. इगतपुरी के एक पुलिस अधिकारी ने शव बरामद होने के बाद बताया कि यह एक आत्महत्या का मामला है. इस मामले में कोई साजिश नहीं मिली है. प्राथमिक सूचना के आधार पर, पुलिस ने दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट दर्ज की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: False Rape Case, Mumbai News, Suicide Case