मरने को इतना मजबूर हुआ अफसर की छत से लगा दी छलांग, 9 महीने पहले बैंक अधिकारी लेडी से हुई थी शादी
https://hindi.asianetnews.com/bihar/gaya-bdo-officer-rajiv-ranjan-commits-suicide-at-home-in-bhiar-q08b6l
मरने को इतना मजबूर हुआ अफसर की छत से लगा दी छलांग, 9 महीने पहले बैंक अधिकारी लेडी से हुई थी शादी
बीडीओ अफसर राजीव रंजन पिछले एक महीने से तनाव में चल रहे थे। जिसकी वजह से वह इस खतरनाक कदम उठाने के लिए मजबूर हो गए। कुछ लोगों का तो यह भी कहना है कि सुबह उनका पत्नी के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और दोपहर को उन्होंने सुसाइड कर लिया।
गया (बिहार). आए-दिन सुसाइड के मामले सामने आ रहे हैं। युवाओं के अलावा अब इस खौफनाक कदम को सरकारी अफसर भी उठाने लगे हैं। ऐसी ही एक घटना बिहार में सामने आई है। जहां एक ब्लॉक विकास अधिकारी (बीडीओ) ने अपने ही घर की छत से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।
कोई भी कुछ बोलने को नहीं है तैयार
दरअसल, यह घटना बुधवार दोपहर गया शहर में हुई है। जहां के BDO अफसर राजीव रंजन ने यह कदम उठाया है। घटना की जानकारी लगते ही पूरे सरकारी महकमें में खलबली मच गई। कोई भी अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
1 महीना टेन्शन में थे BDO अफसर
जानकारी मुताबिक, कुछ लोगों ने बताया कि बीडीओ अफसर राजीव रंजन पिछले एक महीने से तनाव में चल रहे थे। उनको किसी बात की परेशानी थी, जिसकी वजह से वह इस खतरनाक कदम उठाने के लिए मजबूर हो गए। कुछ लोगों का तो यह भी कहना है कि सुबह उनका पत्नी के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसके बाद राजीव ने गुस्से में छत से छलांग लगा दी।
9 महीने पहले हुई थी शादी, बैंक में अफसर हैं पत्नी...
राजीव रंजन गया जिले में प्रखंड विकास पदाधिकारी थे, वह 2014 बैच के बीडीओ थे। 9 महीने पहले उनकी शादी सोनी कुमारी के साथ हुई थी जो इलाहाबाद बैंक में पीओ के पद पर हैं। इस मामले में एसडीओ सत्येंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रथम दृष्टया में यह मामला परिवारिक कलह से जुड़ा लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।
Last Updated 31, Oct 2019, 1:35 PM IST