महिला टीचर के छात्र से थे अवैध संबंध, नशा देकर पति को उतार दिया मौत के घाट– News18 हिंदी
30/01/2019
महिला टीचर के छात्र से थे अवैध संबंध, नशा देकर पति को उतार दिया मौत के घाट
पत्नी ने पहले पति को नशे की गोली खिलाई, उसके बाद सिर पर भारी चीज से हमलाकर उसकी हत्या कर दी.
नशा देकर पति को उतारा दिया मौत के घाट
News18Hindi
Updated: January 30, 2019, 2:28 PM IST
शादीशुदा महिला टीचर को अपने ही स्टूडेंट से प्यार हो गया. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और दोनों ने साथ जिंदगी बिताने की कसमें तक खा लीं. इस बात की भनक जैसे ही महिला टीचर के पति को लगी उसने पत्नी को अपने पास बुला लिया. पति का ये फैसला टीचर और उसके प्रेमी को इस कदर नागवार गुजरी कि उन्होंने पति को मौत के घाट उतारने का मन बना लिया. पत्नी ने पहले पति को नशे की गोली खिलाई, उसके बाद सिर पर भारी चीज से हमलाकर उसकी हत्या कर दी. पिछले सप्ताह पानीपत में हुई ये हत्या की कहानी जिसने भी सुनी वह हैरान रह गया.मोहनगढ़ जींद निवासी दिलबाग पानीपत के समालखा में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में कार्यरत था और समालखा में ही रहता था. जबकि उसकी एमए इंग्लिश पत्नी अमिता गांव में ही रहती थी और बच्चों को ट्यूशन देती थी. इसी दौरान अमिता के अपने विद्यार्थी अमित के साथ अवैध संबंध बन गए. अमिता और अमित के बीच बढ़ती नजदीकियों के बारे में जैसे ही दिलबाग को लगी तो वो अमिता को लेकर समालखा ले आया और वहीं रहने लगा.
इसे भी पढ़ें :- 20 साल छोटे लड़के से था अवैध संबंध, पति को मारकर खेत में दफनाया
अमिता और अमित को दिलबाग का यह फैसला गवारा नहीं हुआ. एक दिन दोनों ने दिलबाग को नशे की गोलियां देकर बेहोश कर दिया और उसे रस्सी से बांध दिया. अभी वह आगे की रणनीति बना ही रहे थे कि दिलबाग को होश आ गया. रस्सी से बंधे होने के कारण दिलबाग कुछ कर नहीं पाया लेकिन उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. इसी बीच अमिता ने दिलबाग सिर पर लाठी-डंडों से कई बार वार किए और वहां से फरार हो गए. चार दिन बाद पुलिस ने दिलबाग का शव उसके कमरे से बरामद हुआ. एक महीने तक दोनों आरोपी अजमेर, जयपुर, छत्तीसगढ और पंजाब के बाद रोहतक में रहे. पुलिस ने अमिता और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
Measure
Measure